DELHI-NCR: 15 दिसंबर के आस पास हो सकती है बारिश, 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

-मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीः उत्तर भारत में बन सकती है शीत लहर की स्थिति

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 10 दिसंबर।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में कड़ाके की ठंड की शुरूआत हो गई है। आने वाले दिनों में 15 दिसंबर के आस पास एक बार फिर हल्की बरसात हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर का पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रह सकता है। हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बन गई है और यह जारी रहने की संभावना है। बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी और दृश्यता 50 मीटर से भी कम पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने केरल, पुद्दुचेरी और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।