-’पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार ने विधायकों को इतना फण्ड नहीं दिया हैः सीएम आतिशी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 10 अक्टूबर।
दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में विधायक फण्ड को प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, अब दिल्ली में विधायकों को प्रतिवर्ष विधायक फण्ड में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि, ये देश बाक़ी राज्यों से कई गुना ज़्यादा है। पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों की बेहतरी के लिए काम किया और ये आगे भी जारी रहेगा।
सीएम आतिशी ने कहा कि, पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना विधायक फण्ड किसी भी सरकार ने नहीं दिया है। आंकड़े देखें तो गुजरात में प्रति विधानसभा विधायकों को सालाना 1.5 करोड़ रुपये विधायक फण्ड मिलता है। आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में सालाना 2 करोड़ रुपये। ओड़िशा, तमिलनाडु और मध्य-प्रदेश में 3 करोड़ रुपये सालाना और महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना में प्रति विधानसभा विधायकों को सालाना 5 करोड़ रुपये विधायक फण्ड के रूप में मिलते है।
संवाददाता सम्मेलन में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, इस साल दिल्ली में बहुत बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों में टूट-फूट देखने को मिली, पार्कों की दीवारों में, वॉक-वे में भी टूट-फूट देखने को मिली है। ज़्यादा बारिश के कारण बहुत सी जगहों पर सीवर संबंधित समस्याएं भी देखने को मिली है। इन समस्याओं को लेकर सभी विधायक चाहे वो आम आदमी पार्टी से हो या फिर भाजपा से हो मुजसे मिल रहे थे कि यदि विधायक निधि की बढ़ा दिया जाए तो इन समस्याओं पर फौरी राहत मिल सकती है।