-जल्दी शुरू हो सकता है दिल्ली से बागपत का हिस्सा
-एक मकान की वजह से आई अड़चन, अधिकारियों ने निकाला रास्ता
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का एक अहम हिस्सा जल्दी शुरू हो सकता है। कई डेडलाइन पार कर चुका यह एक्सप्रेस वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली वालों के लिए खासा परेशानी का सबब बना हुआ है। परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो अब अगस्त-सितंबर के महीने में दिल्ली से बागपत तक के हिस्से का उद्घाटन किया जा सकता है। 32 किलोमीटर का यह हिस्सा करीब-करीब बनकर पूरा तैयार है।
दिल्ली से देहरादून तक 210 किलोमीटर लंबा यक एक्सप्रेस वे पूरी तरह से तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच लगने वाले समय को घटाकर करीब ढाई से तीन घंटे कर देगा। इस हिस्से के शुरू होने में देरी का कारण बागपत (मंडोला) में स्थित एक मकान बना हुआ है। यह मामला अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। सूत्रों का कहना है कि अब यहां पर बिना रेंप बनाये ही एक्सप्रेस वे को शुरू करने का सुझाव अधिकारियों की ओर से आया है।
एनएचएआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को अगस्त के महीने में दिल्ली से खेकड़ा तक के लिए खोला जा सकता है। इससे पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस एक्सप्रेस वे के अगले चरणों का काम भी तेजी से चल रहा है और जल्दी ही यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा।
दिल्ली-देहरादून के पहले चरण का हिस्सा खुलने से अक्षरधाम, गीता कालोनी, कैलाश नगर, गांधी नगर, शास्त्री पार्क, न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी-पुस्ता, मंडोला और बागपत तक के जाम से मुक्ति मिल जायेगी।
एक रेंप के निर्माण को लेकर अटका मामला!
एनएचएआई ने भी स्पष्ट कर दिया है कि मामला मुख्य हाईवे से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाले एक रेंप से जुड़ा है। बागपत में मंडोला विहार के पास प्रवेश और निकास के लिए दो रेंप बनाए गये हैं। इनमें से रेंप नंबर 2, 3 और 4 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, इनके साथ जुड़ी सर्विस रोड भी पहले ही बनाई जा चुकी है। जबकि रेंप नंबर 5 से जुड़े सर्विस रोड के करीब 90 मीटर के हिस्से पर विवाद है। हालांकि फिलहाल एनएचएआई ने इसके लिए मंडोला विहार के अंदर से बाईपास के द्वारा विकल्प के तौर पर रास्ता दिया है, ताकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के इस हिस्से को जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके।
कई एक्सप्रेस वे जुड़ेंगे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस से
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की परियोजना 2023 में पूरी होनी थी। परंतु इसमें अलग अलग कारणों से लगातार देरी होती रही। परंतु अब यह जल्दी ही शुरू हो जायेगा। इस एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने से तीन एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ जायेंगे। यह बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल से जुड़ रहा है तो ईस्टर्न पेरीफेरल वे पहले से ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से जुड़ा हुआ है। वहीं ईस्टर्न पेरीफेरल वे दूसरी ओर जीटी करनाल रोड से जुड़ा हुआ है और इसी के रास्ते बिना दिल्ली में प्रवेश किये दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तक भी पहुंचा जा सकता है।