-विशेष सांस्कृतिक पर्व उत्सव से लोगों को बीजेपी से जोड़ेंगे, घर घर पहुंचायेंगे पीएम के विकसित भारत कार्यक्रम की भी चर्चाः वीरेन्द्र सचदेवा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 4 अप्रैल।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (President Virender Sachdeva) ने गुरूवार को ऐलान किया कि पार्टी 5 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सांस्कृतिक पर्व उत्सव मनायेगी। इस दौरान लोगों को बीजेपी से जोड़ने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के विकसित भारत कार्यक्रम को घर घर पहुंचाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को निषादराज जयंती मनाई जायेगी और इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन ओ.बी.सी. मोर्चा द्वारा किया जायेगा। 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है। इस दिन हर बूथ स्तर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र लगा कर माल्यार्पण होगा और कार्यकर्ता हर घर पार्टी ध्वज लहरायेंगे।
9 अप्रैल को भारतीय नव वर्ष के दिन कार्यकर्ता हर घर हर गली में भगवा लहरायेंगे और घर में काम करने वाले सहयोगियों के साथ जलपान करके उनका आत्म सम्मन गौरव बढ़ायेंगे। 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर ओ.बी.सी. मोर्चा एवं महिला मोर्चा उनके निमित्त माल्यार्पण कार्यक्रम करेंगे और उनके समाजिक कार्यों पर लोक चर्चा करेंगे।
14 अप्रैल डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती को पार्टी समरसता दिवस के रूप में मनायेगी और अनुसूचित जाति मोर्चा हर मंडल पर 50 अनुसूचित जाति परिवारों को पार्टी से जोड़ेंगे। 17 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व पर कार्यकर्ता पताका लहरायेंगे, हर मंदिर में पांच दीपक जलायेंगे और मंदिर एवं मार्किटों में लाइटिंग करवायेंगे।
21 अप्रैल को श्री महावीर जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता जैन सम्प्रदाय की शोभा यात्रा का एवं जैन समर्थकों पर आने वाले दर्शनार्थियों का विशेष अभिनंदन करेंगे। 23 अप्रैल को श्री हनुमान जयन्ती पर सारी दिल्ली मे भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन करेंगे और युवाओं को आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।