दंगों के आरोपी ताहिर की सदस्यता खत्म करने की मांग

-दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उठाई मांग
-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का मास्टर माइंड है ताहिर हुसैन
प्रवीन शंकर कपूर, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मास्टर माइंड और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) की नगर निगम की सदस्यता तुरंत निरस्त की जाए। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मांग की है कि दंगों के आरोपी को पार्षद रहने का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- UP: अब ‘तिलक’ के सहारे गढ़ी जा रही यूपी की नई ‘सियासी तस्वीर’!

बता दें कि ताहिर हुसैन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के टिकट पर निगम पार्षद का चुनाव जीता था। लेकिन फरवरी 2020 में हुए दंगों के लिए उसे दिल्ली पुलिस की जांच में मास्टर माइंड माना गया है। ताहिर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः- मेष और वृषभ राशि में चंद्रमा की चाल… कुछ इस तरह रहेगा आपके सितारों का हाल

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन से मांग की है कि ताहिर की पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की सदस्यता नगर निगम अधिनियम (Municipal Corporation Act) की धारा 33 (2) के तहत तुरंत खत्म कराई जाए। दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया है कि वह निगम में बीजेपी दल को इस संबंध में आदेश जारी करें।