-सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन, जनहित में लिया गया फैसलाः सत्या
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 जुलाई।
राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम में मच्छरजनित और जलजनित रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन द्वारा मंगलवार से शुरू की गई डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) कर्मचारियों की हड़ताल स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा के आश्वासन बाद खत्म हो गई है।
सत्या शर्मा ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और इस समय दिल्ली को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए निगम के डीबीसी कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, और संबंधित विभागों से समन्वय कर उचित समाधान निकाला जाएगा।
स्थिति की गंभीरता पर चिंता व्यक्त
सत्या शर्मा ने कहा कि 19 जुलाई 2025 तक दिल्ली में मलेरिया के 112, डेंगू के 261, और चिकनगुनिया के 17 मामले सामने आ चुके हैंद्य। यदि हड़ताल लंबी चलती, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
कर्मचारियों के फैसले का स्वागत
उन्होंने डीबीसी कर्मचारियों द्वारा जनहित में हड़ताल समाप्त करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि निगम पूरी तरह सजग है और बीमारियों पर नियंत्रण के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है । उन्होंने निगम के सभी ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए अभियानों को और अधिक तेज़ करें तथा फील्ड में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। श्शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि डीबीसी कर्मचारियों के अधिकारों और नागरिकों के स्वास्थ्य दोनों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध है।
17 जुलाई को लिये गये निर्णयों पर बनी सहमतिः मदन पाल
एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मदन पाल ने बताया कि यूनियन के प्रतिनिधियों की एक बैठक मंगलवार को देर शाम स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा के साथ हुई है। इस बैठक में 17 जुलाई को हुई बैठक में लिये गये निर्णयों को पूरा करने पर सहमति बनी है। स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन ने निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त से बात करके हमें आश्वासन दिया है कि सभी जायज मांगों को मान लिया जायेगा और जल्दी इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करके फैसला ले लिया जायेगा।