डीबीसी कर्मियों का सचिवालय पर प्रदर्शन

-मुख्य सचिव ने दिया मामला सुलझाने का आश्वासन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 दिसंबर।
एंडी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले दिल्ली नगर निगम में कार्यरत डेली ब्रीडिंग चैकर्स (डीबीसी) कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरूवार को दिल्ली सरकार के सचिवालय पर प्रदर्शन किया। डीबीसी कर्मियों का दावा है कि पिछले 29 वर्षों में कई बार निगम आयुक्त, मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल आदि को मांग पत्र लिखने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
यूनियन के महामंत्री देवानंद शर्मा ने बताया कि डीबीसी कर्मचारियों की नौकरी पक्की होने और तनख्वाह बढ़ाने के साथ अन्य कई मांगें लंबे समय से चली आ रही हैं। गुरूवार को विरोध प्रदर्शन के पश्चात यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात करके अपनी लंबित चली आ रही मांगों को उनके सामने रखा। जिसके पश्चात उन्होंने सभी मामलों पर एक-दो दिन में चीफ मिनिस्टर के साथ मीटिंग तय कर बातचीत करके हर मसले को हल करने का आश्वासन दिया है।