MCD के बजट में मिलेगा पार्षदों को 2 करोड़ का फंड, पत्रकारों को मीडिया रूम और कच्चे कर्मचारियों को पक्के का भरोसा!

-बुधवार 28 जनवरी को स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा सदन में रखेंगी बजट प्रस्ताव

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 27 जनवरी।
बीते तीन वर्ष से क्षेत्रीय विकास फंड की राह देख रहे निगम पार्षदों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले वित्त वर्ष में दिल्ली के निगम पार्षदों को फंड की कमी नहीं होगी। पार्षदों को अपने क्षेत्र के विकास कार्य कराने के लिए 2 करोड़ रूपये तक मिल सकते हैं। दिल्ली नगर निगम के 2026-27 के बजट में यह व्यवस्था की जा सकती है।
गौरतलब है कि एमसीडी की स्टेंडिंग कमेटी की चेयर पर्सन सत्या शर्मा बुधवार को सदन में बजट पेश करेंगी। इससे पहले निगम आयुक्त ने एमसीडी का बजट स्टेंडिंग कमेटी में पेश किया था। आयुक्त के बजट में पार्षद फंड की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। सूत्रों का कहना है कि सत्या शर्मा आने वाले वित्त वर्ष के लिए 2 करोड़ रूपये के पार्षद फंड की घोषणा कर सकती हैं। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए सिविक सेंटर में अलग से मीडिया रूम की व्यवस्था की घोषणा की जा सकती है। जिसमें स्टाफ एवं कंम्प्यूटर आदि की व्यवस्था भी होगी। बताया जा रहा है कि एमसीडी के कुछ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व डीबीसी कर्मचारियों की कुछ लंबित मांगों को पूरा करने का मुद्दा भी सत्या शर्मा के बजट प्रस्तावों में शामिल हो सकता है।
बता दें कि निगम आयुक्त के बजट प्रस्तावों के पश्चात विभिन्न कमेटियों एवं वार्ड समितियों में चर्चा के बाद उनके अध्यक्षों ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठकों में प्रस्ताव रखे थे। स्टेंडिंग कमेटी में चर्चा के बाद बजट प्रस्तावों को फाइनल किया गया है। अब स्टेंडिंग कमेटी चेयर पर्सन सत्या शर्मा अपने बजट प्रस्तावों को बुधवार को सदन में पेश करेंगीं। सदन में विस्त्रित चर्चा के पश्चात बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप में स्वीकृति दी जायेगी।