वतन लौटते ही सात दिन के लिए हुई कोरेंटिन मिस यूनिवर्स हरनाज संधु 

-7 स्टार होटल में किया गया कोरेंटिन
-कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया सैम्पल

हेमा शर्मा/नई दिल्ली
21 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधु अपने वतन लौट आई हैं। परंतु कोरोना और ओमिक्रोन महामारी के चलते उन्हें 7 दिन के लिए सुरक्षा कारणों के चलते कोरेंटिन कर दिया गया है। उनका कोरोना सैंपल भी ले लिया गया है जिसकी 8 वें दिन रिपोर्ट आने के बाद 7 दिनों तक उन्हें सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा।

यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खौफ… ब्रिटेन में फुल स्विंग पर… भारत में अब तक 61 मामले

बता दें कि इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में विजेता रही हरनाज संधु अपने वतन लौट आई हैं, भारत को 21सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। हरनाज के भाई हरनूर ने जानकारी दी कि अभी हरनाज को 7 दिनों के कोरेंटिन में रखा गया है उसके बाद उन्हें 7 दिनों के सेल्फ मॉनिटरिंग में रहना होगा। उन्होंने बताया कि अभी हरनाज का चंडीगढ़ जाने का कोई कार्यक्रम निश्चित नहीं हुआ है। कोरेंटिन खत्म होने के बाद ही आगे का कार्यक्रम बनेगा।हरनाज को मुंबई के एयरपोर्ट से ही 7 स्टार होटल में ले जाया गया जहाँ उन्हें 7 दिन तक कोरेंटिन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बढ़ी दहशत कई राज्यों ने जारी की गाइडलाइन

नई गाइडलाइन के तहत किया गया संधु को कोरेंटिन
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु को सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार ही कोरेंटिन किया गया है। देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन और कोरोना के केस के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने राज्यों के साथ-साथ एयरलाइन  को भी एडवाइजरी  जारी की थी कि विदेशी यात्री अगर सेल्फ डिक्लेरेशन में गलत जानकारी देती है तो यह अपराध माना जाएगा और उनके ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाए जायेंगे।नई एडवाइजरी के तहत विदेश से आने वाले यात्रियों को एयर  सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा। साथ ही रिपोर्ट के संदर्भ में शपथ पत्र देना होगा और यदि यह शपथ पत्र झूठा हुआ तो उन्हें क्रिमिनल एक्ट के अंदर माना जाएगा। ध्यान रहे कि रिपोर्ट रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए और साथ ही 14 दिन की ट्रैवल यात्रा की डिटेल भी देनी होगी।