-नगर निगम उपचुनाव में यूनियनों के समर्थन का दावा
एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली
दिल्ली में नगर निगम की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने 31 कर्मचारी यूनियनों के समर्थन का दावा किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी और उपाध्यक्ष जयकिशन समेत सभी अन्य उपाध्यक्षों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बीजेपी और केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला, उपाध्यक्ष जयकिशन ने बताया कि अभी चार-पांच दिन पहले ही एमसीडी की 27 यूनियन के पदाधिकारी और दिल्ली सरकार की 4 यूनियनों जैसे सीवरेज, दिल्ली सिविल डिफेंस, होमगार्ड और डीडीसी के नुमाइंदों के साथ हमने एक आवश्यक बैठक की थी जिसमें सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी व बीजेपी और कांग्रेसी तीनों दलों और उनकी सरकारों के काम निर्णय आदि को भली-भांति देख समझ और गहन विचार-विमर्श कर अब कांग्रेस को एक बार पुनः सत्ता में वापस लाने का प्रबल मन बना लिया है और अब केजरीवाल सरकार व बीजेपी को सबक सिखाने का प्रण भी ले लिया है।
यह भी पढ़ें- गुरू उदय, शुक्र अस्त… आप भी जानें, कौन सी राशि वाले जातक रहेंगे मस्त!
जय किशन ने कहा किन दोनों सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों खासतौर से दलित और छोटे कर्मचारियों के सारे अधिकारों को पूरी तरह से निकल लिया है और जमकर इनका शोषण किया जा रहा है साथ ही सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग हो रहा है। एमसीडी के कर्मचारियों को दो पिछले कई महीनों से वेतन तक नहीं दिया जा रहा और मजबूरन इन्हें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए हड़ताल पर जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से दिल्ली में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो गया है और जगह-जगह कूड़े के ढेर इन दोनों सत्ताधारी दलों (आप व बीजेपी) की गंदी और ओछी राजनीति को बयान कर रहे हैं
यह भी पढ़ें- उपचुनावः 5 में से तीन सीट पर बीएसपी के हाथों में किस्मत का फैसला
आज एमसीडी की कई यूनियन के पदाधिकारी उपाध्यक्ष जयकिशन के घर पहुंचे और उनसे भेंट की साथ ही दिल्ली में होने वाले निगम उप चुनावों में कांग्रेस को सभी 5 सीटों पर पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाने का भरोसा दिया। जय किशन ने भी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर अपना विश्वास जताते हुए कहा कि भले ही ये लोग कुछ समय के लिए भटक गए थे लेकिन अब इन्हें अपनी भूल का एहसास हो गया है और यह सब एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम कर अपने खोए अधिकारों को वापस पाने के लिए समाज और आम जनता के लिए कांग्रेस द्वारा किए जा रहे संघर्ष में अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ पूरी तरह से जुड़ गए है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा सत्र खत्म… 700 स्कूल, तीन लाख बच्चे लेकिन एक को भी नहीं मिलीं कॉपी-किताबें
जय किशन ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और एमसीडी में काबिज बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां जिस तरह से एक दूसरे पर रोज भ्रष्टाचार का झूठा सच्चा आरोप लगा रही है अगर सच में यह दोनों अपनी जगह सही हैं तो सुप्रीम कोर्ट के तीन रिटायर जजों और सीबीआई की एक ज्वाइंट कमेटी से जांच क्यों नहीं करवाते?
यह भी पढ़ें- बजट पर चर्चा के दौरान टूटी ‘डिवीजन’ की दशकों पुरानी परंपरा!
अंत में जय किशन ने किसान आंदोलन पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता और किसान की हितैषी रही है और आगे भी जनता और किसानों के हक के लिए लड़ती रहेगी जय किशन ने सम्मानित किसान नेता राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं से कहां है कि देश की जनता ने खुद ही एक मजबूत जनादेश नहीं दिया है, जिसकी वजह से आप आज विपक्ष को कमजोर बता रहे हैं उसके लिए विपक्ष नहीं बल्कि आम जनता और खुद किसान भी जिम्मेदार है क्योंकि अगर चुनावों में किसानों और आम जनता ने कांग्रेस को वोट देकर मजबूत बनाया होता तो आज इस किसान आंदोलन को करने की जरूरत ही नहीं पड़ती और देश का अन्नदाता यूं खेतों को छोड़कर सड़कों पर नहीं पड़ा होता।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने राजधानी दिल्ली के विभिन्न औद्योगिक इलाकों में भवनों की सभी मंजिलों पर फैक्ट्री के लाइसेंस जारी करने की अनुमति का आदेश जारी कर दिया है। pic.twitter.com/2Jo9rGiIWj
— A2Z-NEWS (@A2ZNEWS6) February 16, 2021
आज बीजेपी और आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन को दबा रही है दलितों के आंदोलन को भी कुचलने का काम कर रही है साथ ही कोरोना महामारी के दौरान भी इन्हीं दोनों सत्ताधारी दलों ने करोड़ों लोगों को आर्थिक रूप से कंगाल बना दिया है और अब यह दोनों दल लगातार कांग्रेस की जनहित और देशहित की नीतियों को कुछ अन्य का काम कर रही हैं जिसका नुकसान ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि देश की भोली भाली जनता को भी उठाना पड़ रहा है।