दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरूआत… निकाल लें अपने गर्म कपड़े

-रविवार की बरसात ने गिराया पारा, गुलाबी ठंडक का अहसास

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरूआत हो गई है। पहले मानसून की रिकार्डतोड़ बारिश और फिर पहाड़ों पर जल्द शुरू हुई बर्फबारी से इस बार ठंड भी अपना असर जल्द दिखाना शुरू कर दिया है। इससे न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का एहसास अगले एक सप्ताह में ही अपनी मजबूत पकड़ बनाने जा रहा है। अगले तीन चार दिनों में न्यूनतम तापमान भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः एटूजैड न्यूज की खबर का असर… नींद से जागे अधिकारी, एसडीएमसी ने वेबसाइट में किया सुधार

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, बादल छाने और हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होने जैसी मौसमी गतिविधियां ही ज्यादा रही थीं। लेकिन इस बार जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में माह के तीसरे सप्ताह में ही बर्फबारी शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश भी दर्ज की गई है। इससे मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः अब नहीं बेची जाएंगी नगर निगम की सरकारी जमीन… नावल्टी सिनेमा पर आलोचना के बाद बैकफुट पर बीजेपी!

मौसम विज्ञानी आर के जेनामणि का कहना है कि हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी चल रही है। इस हवा के साथ पहाड़ों की ठंडक सीधे आती है। इसके अलावा अभी दो तीन दिन से बीच बीच में बादल भी छा रहे थे, लेकिन मंगलवार से आसमान साफ हो जाएगा। इस सूरत में तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि ठिठुरन भरी ठंड के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। रविवार को हुई बारिश के बाद बदले मौसम की वजह से पूरी बाजू के कपड़े पहनना अब मजबूरी हो जाएगा।
मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डा. एम महापात्रा ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी निश्चित तौर पर ठंड में इजाफा करेगी। तापमान में भी आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञापन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक कोई नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं आ रहा। इस दौरान तापमान में लगातार गिरावट होगी और यह पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगी। ऐसे में ठंड का एहसास भी बढ़ेगा।