राम नगर वार्ड में लगाया को-वैक्सीन कैंप… स्वास्थ्य शिविर में बांटी मुफ्त दवाईयां

-प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व बीजेपी जिला पदाधिकारियों ने की शिरकर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
बल्ली मारान विधानसभा क्षेत्र के तहत नबी करीम रामनगर वार्ड में को-वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को साथ के साथ रजिस्ट्रेशन करके उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगवाई गई। इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगवाया गया व लोगों को विभिन्न बीमारियों की दवाईयां मुफ्त में वितरित की गईं।
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व निगम पार्षद लता सोढ़ी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि लता सोढ़ी के द्वारा अपने ससुर और पूर्व विधायक मोती लाल सोढ़ी की याद में हर सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही कार्यालय पर आने वालों के लिए पेंशन रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं।

यह भी पढ़ें- हड़ताल पर अड़े डॉक्टर्स… बिगड़ सकते हैं निगम के अस्पतालों के हालात… नये मरीजों की भर्ती बंद!

मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बीजेपी अध्यक्ष विकेस सेठी ने की और कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण जैन ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर चौहान सहित जिला व मंडल के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे की देरे के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी इस कार्यक्रम में पहुंच गये।

यह भी पढ़ें- एक्ट में संशोधन के जरिये केंद्र ने किया दिल्ली सरकार के पर कतरने का काम!

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विकेस सेठी और जिला महामंत्री प्रवीण जैन ने कहा कि प्रदेश मंत्री लता सोढ़ी द्वारा अपने कार्यालय पर नियमित तौर पर लोगों की सुविधा के लिए किये जा रहे आयोजनों से पार्टी तो मजबूत हो ही रही है, इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को खासी सुविधा हो रही है और वह इसका लाभ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- RSS के नए सरकार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबले बने

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश मंत्री और कार्यक्रम की आयोजक लता सोढ़ी ने कहा कि इलाके की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के लिए भी उन्हें सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। इसके लिए महिलाओं के स्वतः सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) बनाकर उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य योजनाओं का लाभ भी इलाके के लोगों को दिलाया जायेगा।
आयुस मंत्रालय के इस कैंप के प्रमुख डा. दानिश ने बताया कि यह साप्ताहिक कैंप विगत कई महीनों से लता सोढ़ी के कार्यालय में लगाया जा रहा है। इसमें आने वाले सभी मरीजों का इलाज (यूनानी व आयुर्वेदिक पद्धति से) किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंप में आने वाले लोगों को सभी तरह की दवाईयां पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। कैंप में आने वाले लोग लता साढ़ी के इस प्रयास की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।