-गैर सरकारी संगठन ने की थी उपराज्यपाल वी के सक्सेना से शिकायत
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 07 मई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के बाद अब केजरीवाल के ऊपर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का शिकंजा कसने जा रहा है। फिलहाल अरविंद केजरीवाल तथाकथित शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में जेल में हैं।
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG V.K. Saxena) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) से सिफारिश की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी गुरूपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) लेन-देन के मामले में एनआईए के द्वारा जांच कराई जाये। एलजी ने 03 मई 2024 को होम सैक्रेट्री को पत्र लिखकर यह सिफारिश की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकवादी गरूपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके ऐलान किया था कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जेल में बंद देविंदर पाल भुल्लर को छुड़वाने का वादा किया था और इसके लिए बड़ी मात्रा में इस संगठन से धन लिया गया था।