-गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में कार्यक्रम आयोजित
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
गांधी स्मृति और दर्शन समिति, राजघाट दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के प्रतिभागियों हेतु प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जीवन संवर्धन सह-सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुद्धांशु सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरत किए। कार्यक्रम में माननीय बसंत सिंह, गांधी स्मृति दर्शन के निदेशक ज्ञान जी आदि का प्रमुख योगदान रहा। इस मौके पर सुद्धांशु सिन्हा ने कहा कि विभिन्न मुख्य दायित्वों को निभाने वाली विभूतियों की कर्मठता का प्रतिफल है कि लगभग 1500 आटो चालकों को प्रशिक्षित कर उन्हें लाइसेंस, वर्दी आदि मुहैय्या कराई गयीं। कौशल विकास के एक सफल उदाहरण से आज रूबरू होकर मैं मंत्र मुग्ध हो गया।