-दक्षिणी नगर निगम के शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक गिरफ्तार
-दिल्ली के बीजेपी शासित नगर निगमों में चरम पर भ्रष्टाचार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने छापा मारकर निगम के एक आला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। गुरुवार 12 अगस्त, 2021 की शाम को सिविक सेंटर में सीबीआइ ने छापा मारा। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र भदौरिया को दो लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके पश्चात सीबीआई ने उसके कार्यालय और घर पर दस्तावेज खंगाले हैं।
यह भी पढ़ेंः- राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ कोर्ट ने लगाया बीजेपी-कांग्रेस पर 1-1 लाख का जुर्माना
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी पर चल रहे वित्तीय अनियमितताओं के मामलों को रफा-दफा कराने के लिए भदौरिया ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की थी। इसी बीच रिश्वत की पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सिविक सेंटर में स्थित शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार भदौरिया के कार्यालय में छापा मार 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। अतिरिक्त निदेशक के कार्यालय में छापामारी के बाद सीबीआई ने उसके आवास पर भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि वहां से काफी दस्तावेज बरामद किए गये हैं। जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सीबीआई की पहली बार सिविक सेंटर में छापेमारी
बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है, जब सीबीआइ ने निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में छापेमारी की है। इस छापेमारी में निगम के बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की इस छापेमारी के बाद निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक निगम में तैनात एक लाइसेंसिग इंस्पेक्टर पर वित्तीय अनियमितताओं के कई आरोप विचाराधीन हैं।
वित्तीय अनियमितताओं के लिए विभाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कोर्ट, विजिलेंस और एसीबी सहित सभी एजेंसियों से उसकी मदद कराने और मामले को खत्म कराने के एवज में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक ने उससे 20 लाख रूपये की मांग की थी। बार-बार पैसे की मांग करने पर लाइसेंसिग इंस्पेक्टर ने सीबीआई से इसकी शिकायत कर दी थी। 12 अगस्त को इंस्पेक्टर जब अतिरिक्त शिक्षा निदेशक को 2 लाख रुपये बतौर एडवांस देने उसके कार्यालय पहुंचा तभी सीबीआई ने रिश्वत लेते उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
एसडीएमसी शिक्षा विभाग में फर्जी वजीफा घोटाला
बता दें कि पिछले दिनों दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग में ही फर्जी वजीफा घोटाला सामने आया था। इसमें शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने बच्चों के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवा कर लाखों रूपये की नकदी दिल्ली से बाहर जाकर दूसरे शहरों में निकाल ली थी। इस मामले पर निगम में खूब हंगामा मचा था लेकिन सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का बचाव करते हुए इसे दबा दिया था। हालांकि मामले की जांच अब भी चल रही है, लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं ने अपनी ओर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है।
सफाईकर्मियों की वर्दी का घोटाला
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में हाल ही में सफाई कर्मचारियों की वर्दी से संबंधित घोटाला भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नजफगढ़ जोन ऑफिस के एक गोदाम में सफाई कर्मचारियों की हजारों वर्दियां पिछले कई साल से धूल फांक रही हैं। साइज सही नहीं होने की वजह से इन्हें सफाई कर्मचारियों को नहीं बांटा जा सका था। इसका खुलासा अभी एक-डेढ़ महीने पहले ही हुआ था। लेकिन नगर निगम में सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में भी नगर निगम को लाखों रूपये की चपत लगी है, लेकिन किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।