-शिव कांवड़ सेवा समिति के 29 वें शिविर में दिन-रात भंडारा जारी
सन्नी सिंह/ नई दिल्लीः 14 जुलाई, 2023।
श्रावण मास में भगवान भोले नाथ की विशेष पूजा जारी है। इसके साथ ही देश की राजधानी आजकल भोले मय नजर आ रही है। हर सड़क पर गंगा का पवित्र जल लिये हुए कांवड़िये बोल बम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी के विभिन्न इलाकों में कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह जगह सेवा शिविर और भंडारों का आयोजन किया गया है।
शिव कांवड़ सेवा समिति ने 29 वीं बार कांवड़ियों की सेवा के लिए विशाल शिविर और भंडारे का आयोजन किया है। यह सेवा गत 7 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक लगातार जारी रहेगी। शिविर का अयोजन रंगपुरी-महिपालपुर स्थित (भगवान भोलेनाथ की मूर्ति वाले पार्क) में किया गया है।
शिव कांवड़ सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र ओबरॉय (टीटू ओबरॉय) ने बताया िक वह पिछले 27 वर्षों से हर वर्ष रविंद्र घर्मशाला में सेवा शिविर और भंडारे का आयोजन करते आ रहे है। इस वर्ष शिविर और भंडारे का आयोजन महिपालपुर के रंगपुरी इलाके में स्थित मंगल महादेव, बिरला कानन में किया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां दिन राज हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ और गोमुख से मां गंगा का पवित्र जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ डॉ कर्मवीर के नेतृत्व में उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी की जा रही है। कांवड़ियों को जरूरत की दवाएं एवं उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
टीटू ओबरॉय ने बताया कि उनके साथ समिति के चेयरमैन नरेश डंग, उपाध्यक्ष राकेश सपरा, महासचिव सुरेंद्र खन्ना, सह सचिव विशाल चंढोक, कोषाध्यक्ष सुभाष सपरा, कार्यकारिणी सदस्य संजीव आनंद व राजीव बधवा सहित बहुत से लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।