सदर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ झुग्गीवासियों व दलितों को बीजेपी से जोड़ने का अभियान

-राजस्थान से लौटकर पार्टी के काम में जुटे पूर्व मेयर जय प्रकाश

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 4 दिसंबर, 2023।
सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Vidhansabha Kshetra) में झुग्गी वासियों और दलितों को जोड़ने का अभियान चलाया गया। यह अभियान पूर्व मेयर जय प्रकाश (Ex Mayor Jai Prakash) के नेतृत्व में चलाया गया। जय प्रकाश ने बताया कि सेवा, सुशासन और जन कल्याण के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा, जिसमे मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को मिले, उसके लिये कार्य किया जा रहा है। जय प्रकाश ने बताया कि विकसित भारत विकास यात्रा के तहत सभी बस्तियों मे जहा जहां मेला लगा वहा लोगो की मदद हो सके और अभियान का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने मे सार्थक होगी!
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया कि वह पिछले सप्ताह ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार में से लौटकर आये हैं। उन्हें राजस्थान में दो विधानसभा क्षेत्र दिये गये थे और दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है। बीजेपी की तीना राज्यों में जबरदस्त जीत का पूरे देश में पॉजिटिव संदेश गया है और जिस तरह से बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में हैट ट्रिक बनाई है, इसी तरह से अगले साल लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी हैट ट्रिक बनायेगी।