-कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में किया गया आयोजन
एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्लीः 5 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी कृष्णानगर विधानसभा द्वारा गुरूवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के कैंप का आयोजन किया गया। गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक 13/332-बी, गीता कॉलोनी (डेसू ऑफिस के पास) में लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कमल बुद्धिराजा ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, मण्डल महामंत्री राजेश साहनी व रविन्द्र परमार, शक्ति केंद्र प्रमुख व महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा वशिष्ठ, समिति अध्यक्ष जोगिंदर नागपाल, निशांत शर्मा और साहिब चुग, उपाध्यक्ष कौशल, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया। कैंप में 55 लोगों ने नये मतदाता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। और पूछताछ इंक्वायरी 125 से अधिक लोगों ने की। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड की कॉपी के साथ ही बिजली बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट या रेंट एग्रीमेंट की एक प्रति और एक फोटो साथ लेकर आएं। एडवोकेट भारत गौड़ ने बताया इन कैंपों से लोगों को अपने मोहल्ले में वोट बनाने की सुविधा से लाभ मिलता हैं और परेशानी भी कम होती हैं।