-बैठक में बागियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी
-कार्यकारी अध्यक्ष का पद और सदस्यता से इस्तीफा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) की गवर्निंग बॉडी ने विजय प्रकाश जैन के अध्यक्ष पद पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही मुकुंद मिश्रा और स्वामी तेजानंद को वरिष्ठ महामंत्री चुन लिया गया है। रविवार 13 जून को हुई बैठक में संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ सदस्यों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। गवर्निंग बॉडी के सदस्य एवं व्यापारी नेता पवन कुमार ने बताया कि संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उन्हें एक मौका और दिया गया है। यदि फिर भी वह लोग व्यापार मंडल की छवि को खराब करते हैं तो उनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई की जा सकती है।
फिलहाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में दो गुट बन गये हैं। बता दें कि तीन सदस्यीय समिति की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष के लिए नामित बालकिशन अग्रवाल ने बैठक से पहले ही संगठन में अपने पद और सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया था। वह इस बैठक में भी शामिल नहीं हुए। बैठक में 21 में से कुल 20 सदस्य शामिल हुए, जिनमें 3-4 लोग वह भी शामिल थे, जिन्होंने शनिवार को एक अलग बैठक में हिस्सा लेकर किसी अन्य व्यापारी नेता को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष घोषित करवाया था।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रविवार को हुई बैठक हंगामेदार रही। 20 में से दो लोगों ने बैठक की कार्यवाही पर विरोध जताया। हालांकि अंत में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिये जाने का दावा किया गया है। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन ने बताया कि सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये हैं। साथ ही निर्णय लिया गया है कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों को व्यापार मंडल के साथ जोड़ा जायेगा।
सूत्रों का कहना है कि बागी गुट के एक सदस्य ने बैठक के दौरान कोर्ट में जाने की बात भी कही है। लेकिन बैठक में बहुमत के साथ विजय प्रकाश जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुकुंद मिश्र एवं स्वामी तेजानंद को राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री घोषित कर दिया गया। जयपुर के बाबू लाल गुप्ता को व्यापार मंडल का चेयरमैन घोषित किया गया है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र और चेयरमैन मनोहर लाल कुमार के निधन की वजह से अध्यक्ष और चेयरमैन के पद रिक्त हो गए थे। जबकि विजय प्रकाश जैन को अध्यक्ष बनाये जाने की वजह से वरिष्ठ महामंत्री का पद रिक्त हो रहा था।
व्यापार मंडल में दो फाड़
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल दो फाड़ हो गया है। बागी गुट की ओर से दावा किया गया है कि उनकी बैठक में शनिवार को गवर्निंग बॉडी के 21 में से 20 लोग शामिल थे। लेकिन इन 21 में से ज्यादातर लोगों ने एटूजैड न्यूज को बताया है कि वह शनिवार की बैठक में नहीं बल्कि रविवार की अधिकृत बैठक में शामिल हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि व्यापारी राजनीति का ऊंट किस करवट जाकर बैठता है?
दिल्ली सहित देशभर के व्यापारिक संगठनों ने किया स्वागत
बाबूलाल गुप्ता, विजय प्रकाश जैन, मुकुंद मिश्रा और स्वामी तेजानंद को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में नई जिम्मेदारियां दिये जाने पर देश भर के व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है। दिल्ली उद्योग व्यापार संगठन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (दिल्ली प्रदेश), फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्कन्टाइल एसोसिएशन, किराना कमेटी दिल्ली, दिल्ली आइरन एंड हार्डवेयर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, दिल्ली वेजीटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन, केमिकल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, चौमुखा मंदिर डीलर्स एसोसिएशन, दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंट्स डीलर्स एसोसिएशन, मोरीगेट-कश्मीरीगेट व्यापार मंडल, दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सदर बाजार रूई मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन, मेटल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, दिल्ली एल्युमिनियम ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित राजधानी के करीब 150 व्यापारिक संगठनों ने रविवार 13 जून को लिये गये निर्णय का स्वागत किया है।