-14 अप्रैल को ग्रहों के राजा का मेष राशि में हो रहा गोचर
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ 7 अप्रैल, 2023।
ग्रहों के राजा सूर्य देव आगामी 14 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मेष राशि में पहले से ही राहु और ग्रहों के राजकुमार बुध देव विराजमान हैं। ऐसे में वैसाखी पर्व पर मेष राशि में सूर्य, राहु और बुध ग्रहों का त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सूर्य देव मेष राशि में उच्च के माने जाते हैं। लेकिन मेष राशि में पहले से मौजूद राहु सूर्य को राहु ग्रसित करेंगे, जिसकी वजह से सूर्य उच्च के होकर भी ग्रहण योग से पीड़ित होंगे। हालांकि सूर्य को बुध देव का साथ मिलने की वजह से मेष राशि में बुधादित्य योग बनेगा। जिसकी वजह से मेष राशि सहित 5 राशियों के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अत्यंत लाभदायक एवं बहुत ही शुभ फलदायी साबित होगा।
आप भी जान लीजिये कि कौनसी राशियों के लिए बुधादित्य योग सूर्य की तरह भाग्य को चमकायेगा
मेषः सूर्य अपनी उच्च की राशि यानी मेष गोचर करेंगे। ऐसे में बुधादित्य योग की वजह से मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर करियर के लिहाज से काफी लाभदायक रहेगा। इसी के साथ आज आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। यह समय आर्थिक मामलों में भी आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा। व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह समय मुनाफा कमाने वाला रहेगा। पारिवारिक संबंधों के लिहाज से भी यह अवधि काफी अच्छा है। आपकी लव लाइफ भी काफी अच्छी रहेगी।
मिथुनः सूर्य के मेष राशि में गोचर करने व बुधादित्य योग की वजह से मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा वर्ग के जातकों को बेहतर और अच्छे अवसर मिलेंगे। इस राशि के जो लोग खुद का बिजनेस करते हैं उन्हें सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान आप कम समय में काफी मुनाफा कमा सकते हैं। इस समय आपको विदेश से भी धन कमाने का मौका मिल सकता है। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
कर्कः कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर व बुधादित्य योग बहुत ही फायदेमंद रहेगा। इस अवधि में आप अपने करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ मिलने की भी प्रबल संभावनाएं हैं। जातक विदेश में नौकरी करने में विचार कर रहे हैं तो उन्हें इस दौरान कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। लव लाइफ भी इस दौरान काफी सकारात्मक रहने वाली है। धन के मामले में गोचरकाल अच्छा रहेगा। आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। घर परिवार में भी काफी अच्छा और खुशनुमा वातावरण रहने वाला है।
सिंहः सूर्य के मेष राशि में गोचर करने व बुधादित्य योग बनने की वजह से सिंह राशि के जातकों को करियर में उन्नति और पदोन्नति मिलेगी। यह अवधि आपके लिए आर्थिक मामलों में भी बेहद लाभकारी रहने वाली है। व्यापारी वर्ग के जातकों को भी बिजनेस में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। आप कहीं घूमने फिरने के लिए जा सकते हैं।
वृश्चिकः सूर्य के मेष राशि में गोचर करने व बुधादित्य योग बनने की वजह से वृश्चिक राशि के जातकों की खूब तरक्की होगी। यह अवधि आपके लिए बहुत ही लाभकारी रहेगी। इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे उस सभी की आपको सराहना मिलेगी। व्यापारी वर्ग के जो जातक अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे है उन्हें अब सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से धन लाभ हो सकता है। आपकी लव लाइफ में काफी रोमांच रहने वाला है।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)