-दिल्ली वालों से मिले 1,04,322 सुझावः रामवीर सिंह बिधूड़ी
-21-22 दिसम्बर को बाजारों में लिये जायेंगे सुझाव
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 दिसम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनी संकल्प पत्र समिति के संयोजक एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि आगामी फरवरी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतू भाजपा का संकल्प पत्र एक विस्तृत संकल्प पत्र होने के साथ जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा।
पत्रकार सम्मेलन का संचालन प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने किया। इस मौके पर समिति के सदस्य अभिषेक टंडन, प्रवक्ता शुभेनदू अवस्थी एवं यासिर जिलानी आदि की उपस्थिति में किया।
सांसद बिधूड़ी ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ही युवा तरूणाई वाली एक संकल्प पत्र समिति गठित की जिसकी अब तक 6 छोटी बड़ी बैठकें हुई हैं और अनेक मुद्दे सूचीबद्ध हुए पर हम सब सदस्य संकल्प पत्र को जन आकांक्षाओं का प्रतिक बनाना चाहते थे तो हमने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जा कर सीधा संवाद करने का निर्णय लिया और इसका क्रियान्वयन किया है।
उन्होंने कहा कि हमने जनता के बीच जा कर एक विस्तृत तीन सप्ताह की लम्बी जन चर्चा के बाद चुनाव संकल्प के लिए जनता के मुद्दों को समझा है और अब हमारे वरिष्ठ सदस्यों वाली संकल्प पत्र समिति शीघ्र ही संकलित कर भाजपा का संकल्प पत्र 2025 प्रस्तुत करेगी। हमें 19 दिसंबर तक 3259 एवं 36742 यानि कुल 40 हजार से अधिक सुझाव सोशल मीडिया माध्यमों से मिले हैं। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमें 19 दिसंबर की शाम तक कुल 1,04,322 सुझाव प्राप्त हुए हैं जो एक बड़ी जनभागीदारी का प्रमाण है।
भाजपा ने आर.डब्ल्यू.ए., लघु उद्योग, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य राज्यों से आये प्रवासियों के संगठनों से, होकर एवं कामगार संगठनों से, शिक्षक, डाक्टर एवं गिग वर्कर संगठनों से, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं महिला संगठनों से, सफाई कर्मियों सें, पूर्वांचल समाज से, जाट एवं गुज्जर सभाओं के साथ बैठकें की हैं।