AAP सरकार और बिजली वितरण कंपनियों के खिलाफ BJP का हल्ला बोल…बिजली बिलों में PPAC व सरचार्ज के नाम पर लूट का विरोध

-दिल्ली के 14 बड़े पावर डिस्कॉम कार्यालयों पर बीजेपी का रोष प्रदर्शन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 15 जुलाई।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) ने दिल्ली की आम आदमी पाटी्र सरकार (AAP Government) और निजी बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMS) की मिलीभगत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिजली बिलों में लगने वाले पावर परचेस एग्रीमेंट चार्ज (PPAC), पेंशन सरचार्ज, मीटर चार्ज एवं लोड़ सरचार्ज के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग अलग स्थान पर पावर डिस्कॉम्स के 14 बड़े कार्यालयों पर रोष प्रदर्शन किया।
पावर डिस्कॉम बी.एस.इ.एस. यमुना के कड़कड़डूमा स्थित मुख्यालय पर शाहदरा जिला बीजेपी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के साथ विधायक ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा एवं अनिल बाजपेई, जिलाध्यक्ष संजय गोयल के आलावा पूर्व विधायक नितिन त्यागी, नसीब सिंह, स्थानीय निगम पार्षद एवं जिला और मंडल पदाधिकारी सम्मलित हुए।
मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेन्द्र धामा के नेतृत्व आयोजित विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिजली सरचार्ज के नाम पर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता के साथ लगातार धोखा किया। दिल्ली सरकार बिजली कंपनियों से मिलकर दिल्ली को लूटने का काम पिछले 10 सालों से कर रही है। हर उपभोक्ता जो बिजली का बिल भर रहा है वह 50 फीसदी से ज्यादा पैसा अरविंद केजरीवाल और बिजली कंपनियों के जेबों में सरचार्जों के नाम पर डाल रही है।
विजय नगर स्थिति एनडीपीएल कार्यालय के बाहर उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष पूनम चौहान के नेतृत्व में आयोजित रोष प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी और विधायक मोहन सिंह बिष्ट सहित कई पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। वसंतकुंज स्थित बी.एस.इ.एस. राजधानी के वाणिज्यिक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर के नेतृत्व में आयोजित रोष प्रदर्शन में दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, नजफगढ़ स्थिति ग्रीड सब स्टेशन के बाहर जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में सांसद कमलजीत सहरावत, करोल बाग स्थिति 33 केवी सबस्टेशन बिल्डिंग के बाहर जिला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, सफदरजंग एंक्लेव स्थित बीएसइएस राजधानी पावर लिमिटेड कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष राजीव राणा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, बवाना स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में विधायक विजेन्द्र गुप्ता, नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में आयोजित नंदनगरी स्थित बिजली कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल एवं विधायक जितेन्द्र महाजन, दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष राजकुमार चोटेला के नेतृत्व में आयोजित ओखला फेज 1 स्थिति बिजली कार्यालय के सामने हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पश्चमी दिल्ली जिला द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सेंट्रल मार्किट स्थिति बिजली कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रावत व प्रदेश मंत्री हरीश खुराना, बाहरी दिल्ली जिला में जिला अध्यक्ष राम सिया शरण द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान एवं योगेश आत्रेय सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।