BJP का MCD का बजट महज कागजी, जन सरोकारों से कोसों दूरः AAP

-बजट में प्रदूषण, सफाई, कूड़ा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों के लिए कोई विज़न नहींः अंकुश नारंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 28 जनवरी 2026।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने बुधवार को भाजपा शासित एमसीडी सदन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पेश अनुमानित बजट को महज कागजी और हवा हवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट जन सरोकारों से कोसों दूर है। बजट में प्रदूषण, सफाई, कूड़ा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों के लिए कोई विज़न या कार्य योजना नहीं है। भाजपा की फाइलों में विकास तो दिखा रहा है, लेकिन असलियत यह है कि जनता गंदगी, प्रदूषण व बदहाल सेवाओं से जूझ रही है। भाजपा को एमसीडी का बजट जनता को राहत पहुंचाने वाला देना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बार फिर दिल्लीवाले ठगे महसूस कर रहे हैं।
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की स्थायी समिति अध्यक्ष ने सदन में वर्ष 2025-26 का संशोधित और वर्ष 2026-27 का अनुमानित बजट पेश किया। भाजपा की स्थायी समिति अध्यक्ष ने जो बजट पेश किया है, वह पूरी तरह काग़ज़ी, दिखावटी और हवा-हवाई है। बजट में वायु प्रदूषण, सफाई, कूड़ा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों व स्वच्छता कर्मियों के लिए न कोई विज़न है और ना ही कोई ठोस कार्य योजना है।
पार्षदों के फंड पर बात करते हुए अंकुश नारंग ने कहा कि पिछले वर्ष का बजट 1 करोड़ 55 लाख रुपये था। स्थायी समिति की अध्यक्ष के बजट में यह लिखा हुआ है कि इसे 1 करोड़ 55 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया। लेकिन अध्यक्ष ने पढ़ते समय गलती की, क्योंकि उनको अभ्यास नहीं था और किताब अभी-अभी मिली थी। 1 करोड़ 55 लाख में से तो भाजपा की पहले साल की सरकार ने मात्र 25 लाख रुपये दिए। अब 2 करोड़ में से कितने देंगे, शायद 30 लाख?