-4 विधायकों को मिला दोबारा टिकट, एक विधायक का पत्ता साफ!
-2 नेताओं को मेहनत का फल, पहली बार मिला मौका, दो पूर्व सांसदों को टिकट
-1 पार्षद, 1 पार्षद के पति और 1 पार्षद के पिता को भी मिला मौका
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 4 जनवरी।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 4 मौजूदा विधायकों को पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि एक विधायक का टिकट काट दिया है। खास बात है कि दो मौजूद विधायकों की टिकट पर पेंच फंसा हुआ है और बीजेपी ने अपने दो वरिष्ठ नेताओं को उनकी मेहनत का फल देते हुए पहली बार विधायक का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी ने अपनी पहली सूची में दूसरे दलों से आये 7 दलबदलू नेताओं को भी अपना प्रत्याशी बनाया है और दो पूर्व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। पहली सूची आने के साथ ही पार्टी में सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि क्या प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का उम्मीदवारी से पत्ता साफ हो गया है?
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में अपने चार विधायकों रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, रोहताश नगर से जितेंद्र महाजन, घोंडा से अजय महावर और विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं गांधी नगर से अनिल वाजपेयी का टिकट काटकर कांग्रेस से आये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पर दांव खेला है। जबकि लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा और करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट की उम्मीदवारी पर पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को रोक दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में एक पार्षद के पति और एक पार्षद के पिता को भी टिकट दिया है।
बीजेपी ने अपने दो वरिष्ठ नेताओं सतीश उपाध्याय और गजेंद्र यादव को उनकी मेहतन का फल देते हुए पहली बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के बतौर उतारा है। सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर और गजेंद्र यादव को महरौली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं राजकुमार भाटिया को आदर्श नगर, रिठाला से कुलवंत राणा, नागलाई जाट से मनोज शौकीन, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, माडल टाउन से अशोक गोयल, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, नई दिल्ली से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, आरके पुरम से अनिल शर्मा, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, पटपड़गंज से रवि नेगी, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, करोलबाग से दुष्यंत गौतम के ऊपर पार्टी ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतार कर दांव लगाया है।
बीजेपी की पहली सूची में दूसरे दलों से आने वाले दलबदलुओं में मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, बिजवासन से कैलाश गहलोत, जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। वहीं निगम पार्षद रवि नेगी, पार्षद गायत्री यादव के पति दीपक चौधरी और पार्षद भरत गौतम के पिता दुष्यंत गौत्म को टिकट दिया गया है।
सचदेवा की पसंद वाली 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, वीरेंद्र का पत्ता साफ?
पार्टी की पहली सूची आने के साथ ही दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी से पत्ता साफ हो गया है? कारण है कि 29 उम्मीदवारों की पहली सूची आने से पहले तक पार्टी में चर्चा थी कि सचदेवा ने कृष्णा नगर, विश्वास नगर और पटपड़गंज के साथ ही कस्तूरबा नगर से दावेदारी पेश की थी। इनमें से बीजेपी ने कृष्णा नगर, विश्वास नगर और पटपड़गंज सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। ऐसे में अब सचदेवा की पसंदीदा सीटों में से केवल कस्तूरबा नगर सीट ही बची है, जहां से प्रत्याशी की अभी घोषणा होनी बाकी है। हालांकि यहां से पहले से ही पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह (जो कि हाल ही में लंबे निष्कासन के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं), पूर्व पार्षद रविंद्र चौधरी और पूर्व विधायक नीरज बसोया दावेदारी कर रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि अब वीरेंद्र सचदेवा की नजर लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर भी है।
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूचीः
- आदर्श नगरः राज कुमार भाटिया
- बादलीः दीपक चौधरी
- रिठालाः कुलवंत राणा
- नागलोई जाटः मनोज शौकीन
- मंगोलपुरीः राजकुमार चौहान
- रोहिणीः विजेंद्र गुप्ता
- शालीमार बागः रेखा गुप्ता
- माडल टाउनः अशोक गोयल
- करोलबागः दुष्यंत गौतम
- पटेल नगरः राजकुमार आनंद
- राजौरी गार्डनः मनजिंदर सिंह सिरसा
- जनकपुरीः आशीष सूद
- बिजवासनः कैलाश गहलोत
- नई दिल्लीः प्रवेश वर्मा
- जंगपुराः तरविंदर सिंह मारवाह
- मालवीय नगरः सतीश उपाध्याय
- आर.के.पुरमः अनिल शर्मा
- महरौलीः गजेंद्र यादव
- छतरपुरः करतार सिंह तंवर
- अंबंडकर नगरः खुशीराम चुनार
- कालकाजीः रमेश बिधूड़ी
- बदरपुरः नारायण दत्त शर्मा
- पटपड़गंजः रवीन्द्र सिंह नेगी
- विश्वास नगरः ओम प्रकाश शर्मा
- कृष्णा नगरः डॉ अनिल गोयल
- गांधी नगरः अरविंदर सिंह लवली
- सीमापुरीः कुमारी रिंकू
- रोहताश नगरः जितेंद्र महाजन
- घोंडाः अजय महावर