-मोदी के सशक्त नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों पर दिल्लीवासियों का भरोसा भविष्य में भी रहेगा कायमः धनखड़
एसएस ब्यूरो/ दिल्ली, 5 जून।
देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की लगातार तीसरी बार सभी सातों सीटों पर जीत मिलने पर दिल्ली के लोकसभा चुनाव प्रभारी (Loksabha Election Incharge) ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankhar) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्लीवासियों का मोदी जी के प्रति अटूट विश्वास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की समझदार जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में देश को मजबूत बनाने के लिए संपूर्ण जनादेश दिया है। इस बार दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष सभी सीट जीतने की चुनौती थी। आप और कांग्रेस का गठबंधन होने से विपक्ष की वोट डिवीजन होने की संभावना कम हो गई थी। लेकिन दिल्ली की जनता ने आप और कांग्रेस को नकारते हुए बीजेपी में अपना विश्वास पुनः दोहराया और मोदी जी को फिर से पीएम बनाने के लिए मतदान किया। इसलिए दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लगातार तीसरी बार कमल खिला है। दिल्ली की जनता बधाई की पात्र है। दिल्ली में भाजपा को 54.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस और आप पार्टी दोनों को मिलाकर 43 प्रतिशत मत मिले।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस अनेक तरह के लोभ लालच देकर भी तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई। देश की जनता कांग्रेस के जनादेश की चोरी के फॉर्मूले को पहले से जानती थी, इसलिए कांग्रेस को नकार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में अपने सहयोगियों को साथ लेते हुए पिछले दस वर्षो से देश की सेवा कर रही है। लगातार तीसरी बार फिर से बीजेपी नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को उनके सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं भी देते हुए कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से दिल्ली की जनता दुखी हो चुकी है और मौजूदा केजरीवाल सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है। धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम हरियाणा में लक्ष्य से पीछे रहे हैं, यह सच है। पिछले दस वर्ष से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है। जनता की समझ के अनुसार जो भी कमी रही है, उनको तत्काल दूर किया जाएगा। जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे सामर्थ्य के साथ चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।