-शनिवार शाम को जारी हो सकती है बीजेपी के नगर निगम चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची
-चुनाव समिति की बैठक के बाद 6 सदस्यों वाली समिति ने तैयार की सूची, आलाकमान को मंजूरी के लिए भेजी
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 12 नवंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव दिलचस्प स्थिति में पहुंचता जा रहा है। सुचिता और पारदर्शिता का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई एक ऐसी महिला को भी टिकट देने जा रही है, जिसके खिलाफ आर्थिक अपराध के मामले में वारंट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार 12 नवंबर की सांय अथवा देर रात तक बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए 10 नवंबर को 22 सदस्यों वाली चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई थी। इस बैठक में समिति के सदस्यों के बीच जमकर खींचतान हुई।
वार्ड संख्या 197 पडपड़गंज सामान्य महिला सीट है। इस सीट पर दावेदारों को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी एक ऐसी महिला को यहां से टिकट देने जा रही है, जिसके खिलाफ आर्थिक अपराध के मामले में वारंट जारी हो चुका है। यह महिला दिल्ली महिला मोर्चा में भी पदाधिकारी बताई जा रही है। पार्टी में जिनके नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें से कई लोगों के ऊपर इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि बीजेपी एक ऐसी महिला नेता को भी टिकट देने जा रही है, जो अपने पति को छोड़कर पिछले दिनों किसी दूसर पार्षद के साथ रह रही थी। इन दोनों के बीच कुछ महीने पहले पार्टी कार्यालय में ही मारपीट भी हुई थी। ऐसी दो महिलाओं को भी टिकट पक्का बताया जा रहा है, जिनके नामों का जिक्र पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चले ‘बेनामी लेटर बमों’ में भी किया गया था।
दिल्ली बीजेपी की 22 सदस्यों वाली चुनाव समिति की बैठक गुरूवार को वैस्टर्न कोर्ट में हुई थी। गुरूवार को शुरू हुई यह बैठक शुक्रवार को सुबह करीब 3ः30 बजे तक चली थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी नेताओं के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई। पार्टी के एक महामंत्री ने सांसद गौतम गंभीर को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। दूसरी ओर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी के बीच भी तकरार हुई।
इसके पश्चात दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार की सांय को बीजेपी के छह नेताओं की बैठक हुई। इनमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अल्का गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रतिपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी के नाम शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि अंतिम सूची बनाकर पार्टी आलाकमान को भेज दी गई है और शनिवार की सांय या देर रात तक पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है।