इंडी गठबंधन के दबाव में BJP… दिल्ली में बदले 7 में से 6 उम्मीदवार!

-सीट बचाने में कामयाब रहे मनोज तिवारी, नॉर्थ वेस्ट और ईस्ट दिल्ली पर कैंडीडेट्स का इंतजार
-नॉर्थ वेस्ट सीट पर चंदोलिया-प्रीता के नामों पर विचार, दुष्यंत भी कर रहे इंतजार
-प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिल सकता है पूर्वी दिल्ली सीट से टिकट

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 02 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सबसे खास बात है कि दिल्ली के मामले में बीजेपी इंडी (INDI) गठबंधन के दबाव में आ गई है। कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन के बाद बीजेपी ने दिल्ली में अपने 7 में से 6 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये हैं। फिलहाल 7 में से केवल 1 मनोज तिवारी ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि दिल्ली में पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है।
बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर दक्षिणी दिल्ली की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है। चांदनी चौक सीट से पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटकर व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा गया है। जबकि नई दिल्ली सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम सीटों पर रस्साकसी
बीजेपी ने दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं और बाकी 2 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जाने हैं। पूर्वी दिल्ली सीट से अपना नाम कटने की आशंका के चलते गौतम गंभीर ने उम्मीदवारों के नमों की घोषणा होने से पहले ही अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इस सीट पर पार्टी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम सीट पर प्रदेश बीजेपी महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया और पूर्व आईआरएस अधिकारी प्रीता हरित को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अब तक लड़े गये अपने सभी चुनाव हारने वाले दुष्यंत गौतम भी जोर शोर से इस सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं।
भोजपुरी के 4 सितारों को मिला टिकट
बीजेपी ने भोजपुरी के चार सितारों को टिकट दिया गया है। इनमें पवन सिंह का नाम बढ़ गया है, जबकि भोजपुरी के तीन सितारे पहले से ही एमपी थे। भोजपुरी के सितारों में मनोज तिवारी को दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से, रवि किशन को गोरखपुर से, दिनेश लाल निरहुआ को आजमगढ़ और पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया गया है।