-दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री मोदी सहित 40 नेता
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 07 मई।
राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार (Election Campaign) का घमासान देखने को मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची चुनाव आयोग (Election Commission) को सोंप दी है। खास बात है कि बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस (Congress) छोड़कर शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को भी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।
बीजेपी की ओर से दिल्ली में पचार करने के लिए अपने 40 नेताओं की सूची चुनाव आयोग को सोंपी है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्रियों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता शर्मा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को स्टाचार प्रचारक बनाया है।
स्टार प्रचारकों की इस सूची में दिल्ली से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, गौतम गंभीर आदि के नाम शामिल हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 15 मई से 23 मई के बीच पार्टी अपने उम्मीदवारों के समर्थन और प्रचार में पूरी जान झोंकने वाली है। एक-एक दिन में कई जनसभाएं और रोड शो कराये जायेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दिल्ली में कम से कम एक जनसभा या रोड शो कराने की योजना बनाई जा रही है।


