-व्हाट्सएप्प नंबर के जरिये पैसा मांगने पर उठाए सवाल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 12 नवंबर, 2022।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने योगा टीचर्स के लिए व्हाट्सएप्प नंबर के जरिए पैसा उगाही पर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक प्राइवेट वाटसअप नम्बर जारी कर एक सरकारी स्कीम को चलाने के लियें जनता से पैसे मांगते देख हतप्रभ हैं।
योग क्लासों पर अपने आज के ब्यान से मुख्य मंत्री ने साबित कर दिया की उनकी आराजक प्रवर्ती है और उन्हे संवैधानिक व्यवस्थाओं के प्रति कोई सम्मान नही है।
भाजपा ने बार बार कहा है कि योगा हमारे प्रधान मंत्री जी का प्रिय कार्यक्रम है और कोई इसके प्रसार को उपराज्यपाल या कोई अन्य रोक नही रहा है। बात सिर्फ यह है कि केजरीवाल सरकार को सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर सक्षम अधिकारी से इस योगा योजना को लागू करना चाहिए था। समझ से परे है आखिर मुख्यमंत्री को संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन करने में क्या समस्या है और हम अपील करते हैं की यदि वह योगा के प्रति इमानदार हैं तो प्रशासनिक व्यवस्था का पालन कर सक्षम अधिकारी से अनुमति लें।