-तरह तरह की अफवाहें फैला रहे पार्टी के कुछ लोग
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 07 अगस्त, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई टीम के मामले में नई बात सामने आई है। पदाधिकारी बनाने के बदले लेन-देन की बातें केवल अफवाहें बनकर सामने आई हैं। A2Z NEWS ने इस मामले में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात की है। सभी का कहना है कि टीम में आये एक-दो लोग सिफारिशी तो हो सकते हैं लेकिन पैसे के बदले पद पाने वाले नहीं।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह केवल अफवाहें हैं, एसी बातों का सच्चाई से दूर-दूर तक का वास्ता नहीं है। बीजेपी में इस तरह का काम नहीं होता। पार्टी का कोई भी पद व्यावसायिक नहीं बल्कि सेवा के लिए होता है। नई टीम के किसी भी सदस्य पर इस तरह के सवाल उठाना एकदम गलत है। वहीं एक और नेता ने कहा कि हो सकता है कि पार्टी के एक-दो लोग अफवाहें फैलाकर टीम को बदनाम करने की कोशिशें कर रहे हों।