BJP ने उठायी DBC कर्मियों को नियमित करने की मांग… आप सरकार मंजूर करे पूर्व के निगमों के प्रस्ताव

-मल्टी टास्क सर्विस ‘हेड’ में रिक्त पदों पर समाहित करने की बात करके गुमराह कर रही आप सराकरः बीजेपी
-डीबीसी कर्मियों को एमसीडी में 3112 अतिरिक्त ग्रेड-4 पदों को मंजूरी दे केजरीवाल सरकारः सचदेवा
-पूर्व के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम पहले ही भेज चुके हैं सरकार को प्रस्तावः राजा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 25 अक्टूबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP)ने दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में कार्यरत डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (DBC) कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Delhi BJP President) और दिल्ली नगर निगम (MCD) में विपक्ष के नेता (LOP) राजा इकबाल सिंह (Raja Iqbal Singh) ने बुधवार को कहा कि यह खेदजनक है कि आम आदमी पार्टी घरेलू प्रजनन जांचकर्ताओं (DBC) को सेवा के नियमितीकरण के नाम पर गुमराह कर रही है। दिल्ली सरकार डी.बी.सी. कर्मियों को समायोजित और नियमित करने के लिए एमसीडी में कुल 3112 अतिरिक्त ग्रेड -4 के पदों को मंजूरी देने के लिए पूर्ववर्ती उत्तर, दक्षिण और पूर्वी एमसीडी द्वारा दिल्ली सरकार को भेजे गए प्रस्तावों को स्वीकार करे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि डी.बी.सी. कर्मचारियों ने एमसीडी के कामकाज में बहुत योगदान दिया है और न केवल डेंगू, मलेरिया, स्वाइनफ्लू बल्कि कोविड के प्रसार को भी नियंत्रित करने में मदद की है। भाजपा ने हमेशा इन डी.बी.सी. कर्मियों की सेवाओं को नियमित करने का प्रयास किया है। बार-बार डी.बी.सी. कर्मियों के नियमितीकरण के लिए प्रस्ताव पारित करके दिल्ली सरकार को भेजे पर दिल्ली सरकार ने आर्थिक बोझ का हवाला देते हुए नए पदों को मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया।
सचदेवा ने कहा कि अब 40 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिकांश डी.बी.सी. कर्मचारियों ने 20 वर्ष की आयु में काम करना शुरू किया था और यह खेदजनक है कि अरविंद केजरीवाल सरकार उन्हें नियमित स्थायी कर्मचारियों के रूप में एक बार शामिल होने का अवसर देने के बजाय उनके साथ खिलवाड़ करने पर आमादा है। उन्हें एक अलग नाम के तहत अनुबंध श्रमिकों के रूप में जारी रखकर जीवन यापन करवाना चाहती है।
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि हमने देखा है कि 2007 तक एमसीडी में भर्ती किए गए अधिकांश दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों और नाला बेलदारों की सेवा नियमित कर दी गई है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि केजरीवाल सरकार द्वारा पदों और बजट को मंजूरी देने से इनकार करने के कारण ये डी.बी.सी. कार्यकर्ता दिल्लीवासियों की लगभग 2 दशकों की सेवा के बाद भी अनुबंध कर्मचारी बने हुए हैं।
नगर निगम मे ंविपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय से पूर्ववर्ती उत्तर और दक्षिण एमसीडी के प्रस्तावों को तुरंत स्वीकार करने और 3112 डी.बी.सी. के नए पदों को बजट के साथ मंजूरी देने का आग्रह किया है ताकि इन श्रमिकों को अंततः नौकरी और वित्तीय सुरक्षा मिल सके।