-‘मैंने उनसे निवेदन किया है कि जो टैक्स में छूट दी गई है वह उपभोक्ता तक पहुंचे’ः जगत प्रकाश नड्डा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 22 सितंबर।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जी.एस.टी. रिफॉर्म लागू किए जाने के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली की अमर कॉलोनी में दुकानदारों से मुलाकात की और किये गये बदलावों के बारे में चर्चा की। अमर कॉलोनी के कपड़ा व्यापारियों, दवा व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों और अन्य व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी, स्थानीय विधायक नीरज बसोया, निगम पार्षद शरद कपूर एव राजपाल, नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र चौधरी और भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम एवं यासीर जिलानी भी उपस्थित रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का ना सिर्फ दुकानदारों ने स्वागत किया है बल्कि दुकानदारों द्वारा उसके लाभ को स्वीकारा भी है। दुकानदारों से निवेदन किया है कि जो टैक्स में छूट दी गई है वह उपभोक्ता तक पहुंचे और दुकानों पर स्वदेशी सामान बिके और स्वदेशी सामान वह होता है जिसने देश के मजदूरों का पसीना लगा हो जिसमें भारत की मिट्टी की सुगंध हो। हमारे निवेदन का दुकानदारों ने स्वागत किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जी.एस.टी. में जिस प्रकार की छूट दी गई है उससे करोड़ो उपभोक्ताओं को फायदा पहुँच रहा है और लोग इसके लिए लगातार बधाई दे रहे हैं क्योंकि आने वाला समय नवरात्र, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा, धनतेरस का है और लोग लगातार खरीदारी करेंगे जिसमे उन्हें वस्तुएं सस्ती मिलेंगी। भारतीय अर्थव्यवस्था और अर्थनीति इसी तरह से आगे सुदृढ़ रूप से चलती रहे यही हमे आगे भी प्रयास करना है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही मोदी सरकार का यह तोहफा दिल्लीवालो के लिए भी बचत उत्सव के रूप में आया है। इसलिए दिल्लीवालों से मैं अपील करना चाहूँगा कि फेस्टिवल सीजन में आप सभी स्वदेशी सामान को अपनाये और मेड इन इंडिया सामान को ख़रीदकर भारत के आत्म निर्भर बनने के सफ़र में अपना भी योगदान दे।