-बजट चर्चा के दौरान सदन में गूंजेंगे कनवर्जन चार्ज और हाउस टैक्स के मुद्दे
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 27 मार्च, 2023।
मंगलवार को होने वाली दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की बैठक हंगामेदार रहने की भूमिका तैयार हो गई है। मेयर (Mayor) के चुनाव के बाद बजट चर्चा के लिए होने वाली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कनवर्जन चार्ज (Conversion Charge) और हाउस टैक्स (Property Tax) के मुद्दों के साथ म्यूनिसिपल वैलुएशन कमेटी (Municipal Valuation Committee) की रिपोर्ट को लागू करने का मुद्दा उठाएगी। जाहिर सी बात है कि पक्ष और विपक्ष इन मुद्दों पर आमने-सामने होंगे और बैठक में हंगामा देखने को मिलेगा।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (President Virender Sachdeva) ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) जिस तरह दिल्ली विधानसभा की कार्य व्यवस्था में विपक्ष को भागीदार बनाकर नहीं चलती उसी तरह अब दिल्ली नगर निगम के सदन को भी चलाने का कुप्रयास किया जा रहा है। इसे भारतीय जनता पार्टी सफल नहीं होने देगी।
प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि महापौर नगर निगम का बजट बिना चर्चा के पास कराना चाहती हैं। पर हम तब तक बजट पास नहीं होने देंगे जब तक कि हमारे जनहित संशोधन स्वीकार नही किये जायेंगे। इस दौरान स्थाई समिति में चुने गये तीनों निगम पार्षद कमलजीत सहरावत, गजेन्द्र दराल एवं पंकज लूथरा भी मौजूद रहे।
सचदेवा ने कहा कि महापौर ने वित्त वर्ष के लगभग अंतिम दिन पहुंचने पर 28 मार्च को केवल आधे दिन की बैठक बुलाई है। यह साफ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी को अधिकारियों द्वारा बनाये हुये बजट पर चर्चा करवाने में कोई रूचि नहीं है, यह भी साफ है कि सरकार बजट पर विपक्ष को कोई भी संशोधन प्रस्ताव नहीं लाने देना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में डीएमसी एक्ट के सेक्शन 74 के अंतर्गत बजट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कट मोशन लायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुनिसिपल वेल्युयेशन कमेटी-5 (MVC-5) की रिपोर्ट सदन में रखने और उस रिपोर्ट से जुड़े कुछ सार्थक बिन्दु जिनके चलते सम्पत्ति कर की दरें कम होंगी, रेंटल प्रोपर्टी से जुड़े विवाद हल होंगे को लागू करने की मांग करेगी। बीजेपी सम्पत्ति कर जमा कराने वालों को दी जाने वाली छूट 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किये जाने का विरोध करती है। कमर्शियल सम्पत्तियों पर टैक्स की दर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किये जाने का भी भाजपा विरोध करती है और मंगलवार को सदन में इस मुद्दे को उठायेगी।
सचदेवा ने कहा कि कनवर्जन चार्ज के मुद्दे पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, भाजपा ने इसका विरोध किया है जिसके बाद नोटिस भेजना कम हुआ है। भाजपा मांग करती है कि कनवर्जन चार्ज के मुद्दे पर खासकर स्पेशल एरिया के कनर्जन चार्ज के मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम स्थिति स्पष्ट कर जनता को ब्याज और पैनल्टी में छूट दे।