BJP: सूची में शामिल थे पार्टी से निकाले और ‘बाहरी’ लोगों के नाम… तो क्या हवा-हवाई रही रायशुमारी?

-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी की कवायद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 दिसंबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में टिकट की दावेदारी के लिए हाल ही में कराई गई रायशुमारी पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। पार्टी में चर्चा है कि कई जिलों में रायशुमारी के लिए सूची में ऐसे नाम शामिल थे जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। कई ऐसे लोगों के नाम थे जिन्हें या तो बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रखा है, या फिर दूसरे दलों में हैं।
एसा ही एक मामला बीजेपी के दक्षिणी दिल्ली जिला से संबंधित सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि दक्षिणी दिल्ली जिला में गये पर्यवेक्षकों रायशुमारी के लिए जो सूची सोंपी गई थी, उसमें तीन ऐसे नाम थे जो जिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं को आपत्ति है। इनमें पूर्व निगम पार्षद एवं कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके धरमवीर सिंह, दिल्ली सिख गुरूद्वारा कमेटी के पदाधिकारी हरमीत सिंह कालका और मनप्रीत कौर के नाम शामिल है। गौरतलब है कि हरमीत सिंह कालका एवं मनप्रीत कौर पति-पत्नी हैं। इससे भी खास बात है कि मनप्रीत कौर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड से निगम पार्षद रही हैं और 2020 में बीजेपी के साथ अकाली दल का गठबंधन टूटने पर हरमीत सिंह कालका और वह एक बार बीजेपी को छोड़ चुके हैं।
इससे भी बड़ी बात धरमवीर सिंह के नाम की। 2022 के नगर निगम चुनाव में धरमवीर सिंह के पारिवार से रिश्ते में एक भाई ने निर्दलीय बतौर विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद अब तक उनकी बीजेपी में वापसी नहीं हुई है। परंतु रायशुमारी की सूची में धरमवीर सिंह का नाम भी शामिल था। हालांकि वह रायशुमारी से नदारद रहे। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में दावेदारी के लिए जो रायशुमारी कराई गई है, वह कितनी गंभीर है? हालांकि इस मामले में दिल्ली बीजेपी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं है।