-ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की गतिधियां पहुंचाने पर हुई चर्चा
-उम्मीदवारी को लेकर नहीं हुई कोई बात, लगेगी अभियानों की झड़ी
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 27 अक्टूबर, 2022
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निगम चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में गुरूवार को कोर कमेटी की बैठक ली। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों को देखते हुए यह तय हो गया है कि इस वर्ष दिसंबर महीने में ही दिल्ली नगर निगम चुनाव होंगे। माना जा रहा है कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी।
सूत्रों का कहना है कि गुरूवार को दिल्ली बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में चुनाव को देखते हुए पार्टी की ओर से गहन संपर्क अभियान चलाने पर चर्चा की गई। आने वाले दिनों में दिल्ली बीजेपी 1 अक्टूबर से घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसके बाद अन्य कई कार्यक्रमों को भी तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।
गुरूवार को हुई बैठक में बीएल संतोष के साथ प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा मौजूद रहे जबकि सांसद हंसराज हंस, गौतम गंभीर और डॉ हर्ष वर्धन नहीं पहुंचे। पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय इस बौठक में मौजूद रहे। चुनाव अभियान समिति के प्रमुख आशीष सूद के साथ पार्टी के कुछ और नेता भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि इस बैठक में सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को भी शामिल किया गया था।


दावेदारों की लगने लगी लाइन
नगर निगम चुनाव की आहट के साथ ही दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में दावेदारों की लाइन लगने लगी है। जब तक कोर कमेटी की बैठक चलती रही तब तक प्रदेश कार्यालय अंदर मुख्य कार्यालय के गेट पर दर्जनों टिकटार्थी लाइन लगाकर खड़े रहे। बैठक से जो भी नेता निकलता, यह लोग उसी के पीछे लग जाते थे। कई सांसद तो इन लोगों से जैसे-तैसे पीछा छुड़ाते भी देखे गये। कतार लगाने वालों में वैसे तो ज्यादातर अनजाने चेहरे ही थे। लेकिन दो मोर्चों के अध्यक्ष भी इन लोगों में कतार लगाये देखे गये।