भारी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में पुनः आ रही भाजपा सरकारः इरफान

-भाजपा सरकार में हर धर्म जाति के लोगों का हुआ विकासः अहमद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 5 मार्च, 2022
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने किसी भी जाति धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया भाजपा सरकार में हर जाति धर्म के लोगों का समान रूप से विकास किया है उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का सपना साकार किया है। उत्तर प्रदेश के गरीब व पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम विकास कार्य किए हैं। अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से मुफ्त हर-घर राशन वितरण किया, गरीब महिलाओं को इज्जत-घर प्रदान किए।

यह भी पढ़ेंः 12 मार्च को नहीं होगा फैसला… अप्रैल में ही होंगे नगर निगम चुनाव… नहीं हो रही तीनों निगमों को एक करने की कवायद!

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब महिलाओं को आवास दिए, जन-धन योजना के तहत देश के प्रत्येक गरीबों के बैंक में खाता खुलवाने का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया। उत्तर प्रदेश को भयमुक्त, अपराध मुक्त, कर्फ्यू मुक्त बनाया, बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए रोमियो एस्कॉर्ट चलाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की और लव जिहाद पर अंकुश लगाया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के माध्यम से बेटियों की इंटर कॉलेज तक शिक्षा मुफ्त कराई, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कन्याओं के लिए खाते खोलकर 14 साल के लिए जमा धनराशि सुनिश्चित होती है।

यह भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड में मचा घमासान… बाहर होंगे अमानतुल्लाह खान !

इरफान अहमद ने आगे कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन अमृत योजना, नमामि गंगे परियोजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि के द्वारा लोगों का भला किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः निगम चुनाव की तैयारी पूरी…11 मार्च के बाद कभी भी जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

उन्होंने आगे कहा कि महिला सुरक्षा एवं विकास के अंतर्गत मिशन इंद्रधनुष, प्रकाश पथ, ऊर्जा गंगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कौशल भारत योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना, हर घर नल हर घर जल योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, उड़ान योजना, सुरक्षित समाज के लिए प्रतिबद्ध, किसानों का हित सर्वोपरि, हर खेत को पानी हर घर को नल, उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना, उत्तर प्रदेश के महानगरों में मेट्रो का जाल जैसी अन्य योजनाएं चलाकर उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया है।
इरफान अहमद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नए मेडिकल कॉलेज एवं एम्स मेडिकल संस्थान की स्थापना, हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माण। सबसे महत्वपूर्ण कार्य कश्मीर से धारा 370 (35) का खत्म करने का निर्णय राष्ट्रहित में सबसे सराहनीय कदम था और मुस्लिम बहन बेटियों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर उनको इंसाफ देने का काम किया। डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनमानस को योजनाओं का लाभ मिला है और मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि भाजपा फिर से उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार स्थापित करने जा रही है। फिर से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में भाजपा सरकार का अहम योगदान रहेगा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है सबका प्रयास एवं सर्व धर्म समभाव का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है उसको साकार करने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।