MCD अधिकारियों के पक्ष में आयी BJP, दिल्ली में गंदगी के लिए ‘AAP’ की सरकार को ठहराया जिम्मेदार

-दिल्ली की सफाई व्यवस्था ठीक न कर पाने पर तुरंत इस्तीफा दें महापौरः नेता प्रतिपक्ष
-दिल्ली सरकार की तरह निगम में भी आप ने शुरू कर दिया है अधिकारियों पर आरोप प्रत्यारोप लगानाः नेता प्रतिपक्ष

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 18 अगस्त।
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने महापौर शैली ओबरॉय के उस आदेश पर हैरानी जाहिर की है जिस पर उन्होंने निगमायुक्त को मध्य और पश्चिमी जोन में कूड़ा न उठने को लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार स्थायी समिति के गठन न होने की वजह से लंबित हो रही परियोजनाओं का मुद्दा उठा रही है। उसी में एक मुद्दा मध्य जोन का कूड़ा न उठाने की समस्या है। लेकिन, आप की जिद के आगे महापौर शैली ओबेराय ने घुटने टेक दिए हैं।
एल्डरमैन पर मनोनीत सदस्यों का निर्णय आने के बाद भी अभी तक आप सरकार ने वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति के गठन की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जबकि स्थायी समिति की मंजूरी के लिए 150 से अधिक कार्य लंबित हैं। स्थायी समिति न होने की वजह से यह परियोजनाएं और विकास कार्य ठप हो गए हैं। ऐसे में महापौर को दिल्ली की सफाई व्यवस्था ठीक न रख पाने पर तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि नवंबर 2023 में ही मध्य जोन की कूड़ा उठाने वाली कंपनी का टेंडर खत्म हो चुका है लेकिन नया टेंडर इसलिए नहीं हो पा रहा है कि स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि जब से निगम में आप सत्ता में आई है तब से दिल्ली की सफाई व्यवस्था खराब हो गई है। रिहायशी इलाकों से लेकर बाजारों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई के कार्य की निगरानी नहीं किए जाने से काम बिल्कुल ठप हो गया है।
खासतौर पर मध्य और पश्चिमी जोन से शिकायतें इतनी आती है कि वहां पर जन प्रतिनिधि भी परेशान है। लेकिन आप सरकार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली सरकार में आप सरकार और उसके मंत्री काम करने की बजाय अधिकारियों पर आरोप प्रत्यारोप में लगे रहते हैं वैसे ही अब नगर निगम में भी आप ने यही हथकंडा अपना लिया है। अधिकारियों पर आरोप लगाकार आप सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा आप के नेता वैसे तो भली भली बाते मीडिया में जारी करते हैं लेकिन निगम में बैठकर यह लोग भ्रष्टाचार करने की बातें करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की वर्षा के कारण रिहायशी इलाकों में गंदगी की समस्या बढ़ गई है। इसलिए जरुरी है कि दो से तीन शिफ्ट में सफाई का कार्य कराया जाए। ताकि सफाई व्यवस्था को ठीक किया जा सके। वर्षा के मौसम में गंदगी होने की वजह से बीमारियां भ बढ़ जाती है। इसलिए स्वच्छता पर प्राथमिक स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।