-ट्रिपल इंजन सरकार के बावजूद 12 में 7 सीट ही जीत पाई बीजेपी
-बिहार में प्रचंड बहुमत के बावजूद दिल्ली में फायदा नहीं उठा सका BJP नेतृत्व!
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 03 दिसंबर, 2025।
देश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार है। बावजूद इसके दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि बिहार में मिले प्रचंड बहुमत का फायदा भी दिल्ली बीजेपी नेतृत्व नहीं उठा सका। बुधवार को आये एमसीडी उपचुनाव के नतीजों के बाद इंद्रप्रस्थ के सियासी अखाड़े में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। 12 वार्ड्स के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी महज 7 सीटें ही जीत पाई है। जबकि आम आदमी पार्टी ने अपनी पहले के बराबर संख्या बनाये रखी है। वहीं कांग्रेस को एमसीडी उपचुनाव में बढ़त मिली है और उसे एक सीट पर जीत हासिल हुई है।
बता दें कि 2022 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने इन 12 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी। बुधवार को आये उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी 9 से सिमट कर 7 सीटों पर पहुंच गई है। बीजेपी ने नारायणा, मुंडका और संगम विहार सीटें गंवा दी हैं। नारायणा एवं मुंडका सीटें बीजेपी से आम आदमी पार्टी ने झटक ली हैं। वहीं संगम विहार सीट बीजेपी से कांग्रेस ने छीन ली है। हालांकि बीजेपी ने चांदनी चौक सीट को आम आदमी पार्टी से झटक लिया है। चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के पूर्व पार्षद सुमन गुप्ता ने जीत हासिल की है। खास बात है कि अशोक विहार सीट को बीजेपी हारते-हारते बची है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार की जीत का अंतर महज 405 वोट का है। अशोक विहार सीट पर बीजेपी को 8883 वोट मिले हैं तो आप उम्मीदवार को 8478 वोट हासिल हुए हैं।
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर गौर करें तो एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी को मिली इस जीत का श्रेय दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिया जा रहा है। रेखा गुप्ता के विधायक चुने जाने के बाद खाली हुई सीट शालीमार बाग-बी सीट को बीजेपी ने सबसे ज्यादा 10101 के अंतर से जीता है। चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट पर जीत-हार के लिए सीएम रेखा गुप्ता की छवि को जोड़ा जा रहा था। चुनावी नतीजों ने रेखा गुप्ता की कार्यशैली पर सकारात्मक मुहर लगा दी है।
आम आदमी पार्टी से बागी हुए पूर्व विधायक शुएब इकबाल ने चांदनी महल सीट पर अपना उम्मीदवार (ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से) खड़ा किया था। एआईएफबी के मो. इमरान ने आप के मुदस्सर उस्मान को 4692 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया है। सबस बड़ा उलटफेर संगम विहार सीट पर हुआ है। कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीन ली है। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश चौधरी ने बीजेपी के शुभ्रजीत गौतम को 3628 वोट से हरा दिया है।
दिल्ली बीजेपी के पास पूरी मशीनरी और ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद पार्टी को दो सीटों का घाटा हुआ है। वहीं कांग्रेस ने संगम विहार सीट भारी अंतर से जीतकर भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं। आम आदमी पार्टी को एमसीडी उपचुनाव में कोई घाटा तो नहीं हुआ है। लेकिन उसने चांदनी चौक और चांदनी महल सीटें गंवा दी हैं। आप ने यह कमी बीजेपी से नारायणा और मुंडका सीटें छीनकर पूरी कर ली है।
इस तरह रहे उपचुनाव के नतीजेः
- द्वारका बी मनीषा देवी- बीजेपी
- नारायणा राजन अरोड़ा- आप
- विनोद नगर सरला चौधरी- बीजेपी
- अशोक विहार वीना असीजा- बीजेपी
- ग्रेटर कैलाश अंजुम मंडल- बीजेपी
- दिचाऊं कला रेखा रानी- बीजेपी
- चांदनी महल मो. इमरान- एआईएफबी
- मुंडका अनिल- आप
- संगम विहार-ए सुरेश चौधरी- कांग्रेस
- शालीमार बाग बी अनीता जैन- बीजेपी
- दक्षिण पुरी राम स्वरूप- आप
- चांदनी चौक सुमन गुप्ता- बीजेपी


