BJP को बड़ा झटकाः पूर्व मेयर बीबी त्यागी AAP में शामिल… कई और नेता भी कतार में?

-खुलकर सामने आ रही प्रदेश बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 04 नवंबर, 2024।
सोमवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और वरिष्ठ बीजेपी नेता बीबी त्यागी ने अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ र्पार्टी नेताओं के मन में बढ़ती जा रही नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कुछ दूसरे नेताओं में भी बहुत ज्यादा नाराजगी है और आने वाले दिनों में ऐसे ही नजारे कुछ और देखने को मिल सकते हैं। खास तौर पर यमुना पार यानी कि पूर्वी दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े कई नेताओं में प्रदेश नेतृत्व के प्रति भयंकर नाराजगी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कुछ और बड़े नेता भी बीजेपी छोड़ सकते हैं?
बता दें कि बीबी त्यागी बीजेपी के टिकट पर दो बार निगम पार्षद रह चुके हैं और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन, स्थायी समिति के अध्यक्ष और पूर्वी दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं। उन्होंने 2015 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इंद्रप्रस्थ के सियासी मैदान में त्यागी के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली वालों के लिए काम करने वाली सबसे अच्छी पार्टी आम आदमी पार्टी है। राजधानी में जो काम आप सरकार के द्वारा किये जा रहे हैं, उन्हीं से प्रभावित होकर मैं पाटी में शामिल हुआ हूं। दिल्ली बीजेपी में चर्चा है कि यह तो केवल एक शुरूआत है, आने वाले दिनों में बीजेपी के कुछ दूसरे बड़े नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं।
पूरी दिल्ली में पार्टी के कई बड़े नेता नेतृत्व की उपेक्षा के चलते निष्क्रिय हो गये हैं। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में पार्टी के कई बड़े नेता उपेक्षा के शिकार हैं। पिछले दिनों में पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के कई पदाधिकारियों को उनके पदों से बिना कार्यकाल पूरा हुए हटा दिया है। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को उनके पदों से हटाकर दूसरे लोगों को जिम्मेदारी दी गई हो। अगले दो-तीन महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। पार्टी में कई वरष्ठि पदाधिकारी अपने परंपरागत विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव लड़ने की कोशिश में हैं। इसके चलते भी दिल्ली बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं।