-ओखला से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं आसिफ मुहम्मद खान
-अपनी बेटी के चुनाव प्रचार में बिना अनुमति जनसभा करने का मामला
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 नवंबर, 2022।
एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर के कई राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता कांग्रेस की छीछालेदर कराने में जुटे हैं। ताजा मामला ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान से जुड़ा है। उनके बिगड़े बोल की एक क्लिपिंग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें वह ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी को सरेआम गालियां देते और धमकाते नजर आ रहे हैं। इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धक्कामुक्की भी की गई।
मामला ओखला इलाके की तैयब मस्जिद इलाके का है। यहां पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) और कॉन्स्टेबल ने भीड़ को देखा जहां कांग्रेस की नगर निगम काउंसलर की उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे।
जब कांस्टेबल ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी तो आसिफ खान भड़क गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई। थाना शाहीन बाग में आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शाहीन बाग थाने में एफआईआर दर्ज़ की गई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।