-आप से बीजेपी में आये कैलाश गहलोत का हो रहा बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में विरोध
-पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष के सामने आ रहे कई दावेदार, प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन


एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 दिसंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं तो कांग्रेस ने भी आधी से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों के नामों पर गहन विचार विमर्श चल रहा है, परंतु पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। कहीं बीजेपी दावेदारों का विरोध हो रहा है तो कहीं प्रदेश अध्यक्ष की स्थानीय सीट पर ही दावेदारों के द्वारा खुलेआम धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है।
मंगलवार को संजीव भाटी के समर्थक दिल्ली बीजेपी के पंत मार्ग स्थित कार्यालय पर पहुंच गये। वहां इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी की गाड़ी रोक ली। भाटी के समर्थक मांग कर रहे थे कि पटपड़गंज सीट से उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाये।
दूसरी ओर बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। गहलोत ने बिजवासन गांव के अंबंडकर कालोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया था। शिविर के बाहर कैलाश गहलोत के बड़े बड़े फोटो भी लगाये गये थे। परंतु यहां कुछ महिलाएं पहुंच गईं और उन्होंने कैलाश गहलोत के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ महिलाओं ने गहलोत के फोटो वाले बैनरों पर कालिख भी पोत दी। बताया जा रहा है कि कैलाश गहलोत अपनी परंपरागत नजफगढ़ सीट को छोड़कर बिजवासन सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि बीजेपी के स्थानीय नेता इसके विरोध में हैं।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक रहते हुए 10 साल कोई काम नहीं किया। कुछ महीने पहले ईडी ने 47 लाख रूपये कैश और 120 करोड़ रूपये की संपत्ति दुबई में होने के कागजात बरामद किए थे।