MCD की सत्ता संभालते ही BJP ने डेढ़ करोड़ के बजाय 25 लाख किया पार्षद फंड!

-शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग ने मेंटेनेंस वर्क्स के कामों के लिए बजट एलोकेशन का सर्कुलर किया जारी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 जून।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते ही पार्षद फंड डेढ़ करोड़ से घटकर 25 लाख रूपये हो गया है। शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मेंटेंनेंस वर्कस के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें हर वार्ड के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 25 लाख रूपये की एलोकेशन की गई है।
आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश नारंग का आरोप है कि उनकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए वर्ष 2025-26 के लिए कुल 1 करोड़ 55 लाख रूपये का बजट पार्षद फंड के लिए रखा था। परंतु बीजेपी ने सत्ता में आते ही इसे घटाकर 25 लाख रूपये कर दिया है। अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षदों को अपने वार्ड्स में काम नहीं करने देना चाहती है, ताकि पार्षदों को अपने मतदाताओं का सामना करने में परेशानी हो।