तिहाड़ जेल में बंद जेल मंत्री के दरबार में जेल सुपरिंटेंडेंट की पेशी

-सामने आय-सामने आया ‘आप’ सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन का एक और वीडियो

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 नवंबर, 2022।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) पर लगातार हमलावर है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के दरबार में जेल सुपरिंटेंडेंट की पेशी का वीडियो सामने आया है। इसमें वह तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- ‘‘लो जी नया वीडियो ईमानदार मंत्री जैन का। जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे हाजिरी देते जेल सुपरिटेंडेंट।’’


सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो 12 सिंतबर, 2022 का है। इसमें दिख रहा है कि जैन तीन लोगों के साथ बैठें हैं। कुछ देर बाद तीनों उठकर चले जाते हैं और जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार वहां आते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं। इस दौरान जैन बेड पर लेटे रहते हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर चर्चा हो रही है।
सुविधाएं देने पर हटाये गये थे सुपरिंटेंडेंट
सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को 14 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। इससे 10 दिन पहले यानी 4 नवंबर को तिहाड़ के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल को हटाकर उनकी जगह संजय बेनीवाल को लाया गया था। उन पर तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 10 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था। इनके साथ जेल के कुछ और कर्मचारियों को भी हटाया गया था।