बांदा जेल आ रहा अंसारी… योगी सरकार करेगी खातिरदारी!

-दहशत में है माफिया का ‘मुख्तार’… हो न जाये योगी सरकार का शिकार!
-8 अप्रैल से पहले पंजाब से सड़क के रास्ते बांदा जेल आयेगा मुख्तार अंसारी
-विशेष बैरक में बिता रहा समय, डर के मारे एक बार ही खा रहा खाना

एसएस ब्यूरो/ रोपड़-लखनऊ
आखिरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मेहनत रंग लाई है। 8 अप्रैल से पहले पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को सड़क के रास्ते उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाया जाएगा। खास बात है कि सड़क के रास्ते भेजे जाने की खबर से माफिया डान दहशत में आ गया है। कानपुर के विकास दुबे प्रकरण में कई गाड़ियां पलटने के बाद से यह डॉन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मुख्तार पहले ही विकास दुबे की गाड़ी पलटने की घटना को लेकर पंजाब सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुका है।

यह भी पढ़ें- इस सप्ताह गुरु व शुक्र की बदल रही चाल… छह राशियों को करेंगे मालामाल!

उत्तर प्रदेश में लाये जाने को लेकर चिंतित अंसारी फिलहाल अपना ज्यादातर समय जेल में बनी अपनी विशेष बैरक में ही बिता रहा है। यूपी पुलिस की दहशत की वजह से उसकी भूख आधी रह गई है, खाना भी एक ही समय खा रहा है। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह)  द्वारा मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने को लेकर यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें मुख्तार को आठ अप्रैल से पहले ले जाने को कहा गया है। साथ ही यूपी जेल में सभी सुविधाएं और चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्लीः बीजेपी महिला मोर्चा नेता ने पार्टी की फजीहत कराई…सरेआम की गालीगलौज, सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ की हाथापाई

मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारियां रोपड़ जेल में भी तेज हो गई हैं। जेल सूत्रों के अनुसार यूपी सड़क के रास्ते जाने की सूचना पर मुख्तार बेहद परेशान है। उसे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। हालत यह है कि भारी भरकम डील डौल वाला माफिया डॉन अभी तक दिन में तीन टाइम खाना खाता था, लेकिन अब वह  सिर्फ एक समय ही खाना खा पा रहा है।
बांदा लाने के लिए यूपी पुलिस की दो टीम
मुख्तार को लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रोपड़ में पहले से ही मौजूद है। जबकि सुरक्षा कारणों से एक और पुलिस टीम जल्द ही रोपड़ पहुंचने वाली है। न्यायालय के अनुसार मुख्तार को आठ अप्रैल से पहले ही यूपी आना अनिवार्य है। दूसरी ओर बांदा जेल में मुख्तार को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
गोपनीय रहेगा रूट प्लान
उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार विशेष गोपनीयता बरत रही है। जेल अधिकारी भी मुख्तार को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार के सुरक्षा कारणों से पंजाब से यूपी जाने वाले रूट प्लान को बेहद गोपनीय रखा गया है। मुख्तार की रवानगी के दौरान पंजाब पुलिस के कुछ जवान भी उसकी सुरक्षा में शामिल रहेंगे।