AAP को एक और झटका… BJP की कौसर जहां बनी दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन

-कांग्रेसी सदस्य के मतदान से वाकआउट से मिली जीत

जे.के.शुक्ला/ नई दिल्लीः 16 फरवरी, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और झटका दिया है। बीजेपी ने दिल्ली हज कमेटी (Delhi Haj Committee) पर अपना कब्जा कर लिया है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपनाई गई प्रक्रिया को गलत और नियमों के विरूद्ध करार दिया है। हालांकि बीजेपी ने इसे सही और पारदर्शी प्रक्रिया करार दिया है।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने कहा कि कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई है। दिल्ली हज कमेटी में बीजेपी से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है कि अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा से जुड़ने को आतुर है। बता दे कि दिल्ली हज कमेटी में कुल 6 सदस्य होते हैं। पिछले दिनों ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कुछ लोगों को हज कमेटी का सदस्य बनाया था।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की पार्षदा साजिया दानिश चेयरमैन के चुनाव से गायब रहीं। वह अगर चुनाव में वोट डालने आतीं तो स्पष्ट हो जाता कि कांग्रेस बीजेपी के साथ या फिर आम आदमी पार्टी के साथ है? दूसरी ओर आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि हज कमेटी दिल्ली की चुनी हुई सरकार के रेवैन्यू डिपार्टमेंट के अधिकार क्षेत्र में आती है। सुप्रीम कोर्ट की कांस्टीट्यूशन कमेटी के अनुसार उपराज्यपाल के पास केवल जमीन, पुलिस और सर्विस विभाग आता है। उन्होंने कहा कि एलजी ने अफसरों को धमकाकर गलत तरीके से चुनाव का नोटिफिकेशन कराया है।