-कोरोना से निपटने के लिए रणनीति पर होगी बात
-उपराज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री व आला अधिकारी होंगे शामिल
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना से निपटने की रणनीति बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक रणदीप गुलेरिया सहित गृह मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल होंगे। गृहमंत्री रविवार की शाम को दिल्ली के तीनों महापौरों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- मेयर चुनाव से पता चलेगा प्रदेश बीजेपी नेतृत्व का जलवा!
देश की राजधानी में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के हालातों और किए जा रहे बचाव कार्यों को लेकर चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- North DMC के 2 हजार डॉक्टर्स ने दी सामूहिक VRS की धमकी
दरअसल दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से यहां केंद्र सरकार का भी दखल रहता है। राजधानी में कई बड़े अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं। इसके साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था भी केंद्र सरकार के हाथों में ही है। ऐसे में दिल्ली में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली व केंद्र सरकारें चिंतित हैं।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली BJP… गणेश परिक्रमा वालों को फिर मिलेगी एंट्री?
हाई कोर्ट के फैसले के बाद बदली परिस्थिति
डॉक्टर्स को सेलरी नहीं मिल पाने के मुद्दे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी राजधानी की सियासी परिस्थितियां बदली हैं। कोर्ट ने कहा कि नगर निगम और दिल्ली सरकार मिलकर डॉक्टर्स की सेलरी की समस्या का समाधान निकालें। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने इसी मामले के समाधान के लिए रविवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
डीएमए ने शाह से लगाई थी गुहार, एमसीडीए ने भी उठाई आवाज
दिल्ली मेडिकल ऐसोसिएशन ने कस्तूरबा अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स के तीन महीनों से सेलरी नहीं मिलने के मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा था। इसके पश्चात म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी उपराज्यपाल सहित प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के सामने सेलरी दिलाने और स्थिति नहीं संभाल पाने की स्थिति में सामूहिक वीआरएस की इजाजत देने के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और तीनों महापौर सहित निगम के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम रखा है।
महापौरों से मिलेंगे गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच राजधानी के तीनों महापौंरों और निगम के नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि गृहमंत्री निगम के नेताओं से मिलकर दिल्ली की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे। गृहमंत्री दिल्ली में निगमों की बिगड़ती हालत पर भी चर्चा करेंगे। बीते दिनों में जिस तरह से उत्तरी दिल्ली सहित दिल्ली के निगमों से भ्रष्टाचार और आर्थिक हालत खस्ता होने की खबरें आ रही हैं, उन्हें ठीक करने पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि आने वाली 24 जून को दिल्ली में तीनों महापौर पदों के लिए चुनाव भी होने हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामलों की स्थिति
देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है। दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार के की संख्या को पार गया है। शनिवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 36824 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1214 हो गया है। जबकि तीनों नगर निगमों के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में शनिवार तक करीब 2200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।