अमित राघव ने की बीजेपी लीगल सेल पदाधिकारियों की घोषणा

-तीस हजारी कोर्ट बीजेपी लीगल सेल के नये पदाधिकारियों की टीम का एलान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का लीगल सेल लगातार सक्रिय है। बीजेपी के तीस हजारी कोर्ट के लीगल सेल के संयोजक एडवोकेट अमित राघव ने अपनी पूरी टीम की घोषणा की। इस मौके पर तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली बीजेपी के लीगल सेल के कन्वीनर केके त्यागी, तीस हजार कोर्ट के सचिव डीडी शर्मा, दिल्ली बीजेपी लीगल सेल के सह संयोजकों में अवनीश, राजकुमार, पी एस सिंह, प्रियंका व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः BJP शासित नॉर्थ DMC का कारनामाः लाखों रूपये बकाया फिर भी बिना टेंडर के दे दिये उन्हीं ठेकेदारों को 5 पार्किंग का ठेके

एडवोकेट अमित राघव ने कहा कि दिल्ली बीजेपी का लीगल सेल लगातार सक्रिय है, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष केके त्यागी के अथक प्रयासों से दिल्ली में पार्टी से जुड़े इस से का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माइक्रो डोनेशन एवं क्रिमिनल कोड मैं अमेंडमेंट जैसे अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। कई मुद्दों पर योगेश स्वरूप शर्मा ने अपने विचार रखे। बता दें कि एडवोकेट अमित राघव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से हैं और दिल्ली में वकालत करते हैं। वह लंबे समय से स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नॉर्थ निगमः अधिकारियों की निजी कंपनी से मिलीभगत का खुलासा… अवैध दुकानें बनाने को एंबुलेंस में भरकर लाये सीमेंट

एडवोकेट अमित राघव ने बताया कि बीजेपी तीस हजारी कोर्ट के लीगल सेल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। टीम में ईमानदान, कर्मठ और प्रतिभावान वकीलों को जगह दी गई है। यह लोग बीजेपी को मजबूत करने के साथ ही समाज सेवा में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। आने वाले दिनों में कुछ और कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद की जा सके।