कोरोना के कहर के बीचः मुन्ना शुक्ला की पार्टी… अक्षरा के ठुमके और कारबाइन की धांय-धांय!

-बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पार्टी में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ीं धज्जियां
-कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन पर नहीं गया किसी का ध्यान

एसएस ब्यूरो/ हाजीपुर
कोरोना के कहर के बीच सुशासनप बाबू के राज में गाइडलाइसं (Guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। केवल यही नहीं एक ओर बिहार में कोरोना का कहर दूसरे राज्यों की तरह ही जारी है, दूसरी ओर एक बाहुबली और पूर्व विधायक के भतीजे के जनेऊ उपनयन संस्कार में भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) के ठुमकों के बीच सुरक्षा गार्डों (बिहार पुलिस के जवानों) ने जमकर अपनी कारबाइन से धांय धांय की। दरअसल मामला बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) के साथ जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- DELHI BJP: स्थायी समिति अध्यक्ष की दावेदार… फर्जी आई-कार्ड बनवा रहीं सरकार!

बता दें कि बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक (MLA) मुन्ना शुक्ला के भाई मानमर्दन शुक्ला (Manmardan Shukla) मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) नगर निगम के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) हैं। मानमर्दन शुक्ला के बेटे के जनेऊ उपनयन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए मुन्ना शुक्ला ने अपने पैतृक आवास लालगंज के गांव खंजाहांचक में इसका आयोजन कराया था। कुल के पुरोहित ने तो जनेऊ उपनयन संस्कार की प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से करीब एक घंटे में पूरा करा दिया। लेकिन इसके बाद जो नाच-गाने और पार्टी का आयोजन हुआ था उसमें बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।

यह भी पढ़ें- अवरोधों के चलते गति नहीं पकड़ सकी मालिकाना हक देने वाली ‘पीएम उदय’ योजना

नाच गाने के इस रंगारंग कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला (Former MLA Annu Shukla) भी भीड़ के बीच में खुद ठुमके लगाते हुए और वहां मौजूद लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते दिखे। समारोह में नाचने के लिए भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) को बलाया गया था। अतः अक्षरा भी बाहुबली नेता की पार्टी में जमकर ठुमके लगाते दिखीं। इतना ही होता तब भी गनीमत रहती, लेकिन शराब के नशे में दोनों पूर्व विधायक पति-पत्नी को मिले सुरक्षा गार्डस ने अपनी सरकारी कारबाइन से जमकर फायरिंग की।
पुलिस वालों ने की फायरिंग
बिहार सरकार ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी व पूर्व एमएलए अन्नू शुक्ला की सुरक्षा के लिए सरकारी गार्ड मुहैया कराए हैं। बाहुबली नेता और उनके परिवार की सुरक्षा करने के एवज में सरकार ही इन गार्ड्स को सैलरी देती है, क्योंकि ये बिहार पुलिस के जवान हैं। मुन्ना शुक्ला जैसे बाहुबली की पार्टी में पहुंचकर शायद ये भी अपनी पुलिस ट्रेनिंग की सारी बातें भूल गए और जोश में आकर डांस करते हुए कार्बाइन से फायरिंग करते देखे गए। खाकी वर्दी पहने बिहार पुलिस के ये जवान मुन्ना शुक्ला की पार्टी में नाच-गाने के बीच ठांय-ठांय करते नजर आये।
अक्षरा को देखने को उमड़ा सैलाब
मुन्ना शुक्ला के आवास पर आयोजित इस पार्टी में जबरदस्त भीड़ दिखी। अक्षरा सिंह का परफॉर्मेंस शुरू होते ही वहां मौजूद सारे लोग कुर्सियों से उठकर ठुमके लगाने लगे। खुद मुन्ना शुक्ला मंच पर पहुंचकर पत्नी अन्नु शुक्ला के साथ फिल्मी अंदाज में डांस करते नजर आये। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजेशन नाम की कोई चीज नहीं दिखी।
सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी है रोक
कोरोना के चलते कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। 18 अप्रैल को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। हर जिलाधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी संभावित जगह पर भीड़ जुटने की आशंका होने पर वहां धारा 144 लगा सकते हैं। पारिवारिक संस्कार आयोजन में अधिकतम 25 लोग और शादी में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। किसी भी प्रकार के आवश्यक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बाहुबली मुन्ना शुक्ला और अन्नु शुक्ला की पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल पालन नहीं किया गया।
जेडीयू की विधायक रह चुकी हैं अन्नू शुक्ला
यहां बता दें कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने 2020 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह नीतीश कुमार के साथ तब से हैं जब वे महज 7 दिन के मुख्यमंत्री बने थे। मुन्ना शुक्ला के जेल जाने के बाद नीतीश कुमार उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला को जेडीयू से टिकट देते रहे। लालगंज विधानसभा सीट से मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला विधायक रह चुके हैं। मुन्ना शुक्ला की गिनती कभी नीतीश के खास बाहुबलियों में होती थी। उनके इशारों पर जेल के अंदर भी महफिल सजती थी। मुन्ना शुक्ला का नाम मंत्री बृज बिहारी हत्याकांड में भी आया था। 2012 में मुन्ना शुक्ला जेल में बंद थे। इस दौरान भी उनका एक फिरौती में नाम आया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से टिकट नहीं मिलने के बाद अन्नु शुक्ला निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन इस बार चुनाव हार गईं थीं।