दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज… BJP ने बनाये चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी

-बीजेपी ने मंगलवार को की चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 15 अक्टूबर।
राजधानी दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद बैजयंत पाडा को चुनाव प्रभारी एवं सांसद अतुल गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि जनवरी-फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुए थे। तब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 62 पर जीत हासिल की थी। बीजेपी को केवल 8 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी और कांग्रेस 2015 की तरह 2020 में भी अपना खाता नहीं खोल सकी थी।
बता दें कि दिल्ली में 1993 से 1998 में बीजेपी की सरकार रही थी। तब मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री रहे थे। 1998 में सरकार जाने के बाद से बीजेपी की सरकार अब तक वापस नहीं लौटी है। बीजेपी का पूरा प्रयास है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से उसकी सरकार बन सके। इसके लिए पार्टी ने सभी तरह के जो़ड़-तोड़ शुरू कर दिये हैं।