-विधायक दिलीप पांडेय ने टोपी-पटका पहनाकर ‘आप’ में किया शामिल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
शनिवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इनमें भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के जिला मंत्री अनुज सिंह, एबीवीपी के आनंद सिंह, एसजीएनडी खालसा कॉलेज के 2015-16 में अध्यक्ष रहे अभिषेक पांडेय, श्याम लाल कॉलेज के खेल सचिव रहे प्रवीण डागर आदि के नाम शामिल हैं। आप नेता और विधायक दिलीप पांडेय ने टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली: बीजेपी नेताओं के होर्डिंग्स पर बवाल… आप ने मांगा 2600 करोड़ का हिसाब
दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार अलग-अलग पृष्ठभूमि के सामाजिक, राजनीतिक, बौद्धिक तबके के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। तिमारपुर विधानसभा से पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे बहुत सारे लोग आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमें भारोसा है कि बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरी दिल्ली को सुंदर बनाने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल के सपने को साकार करने के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा भारतीय जनता पार्टी का निगम के अंदर होना है। नगर निगम के अंदर आम आदमी पार्टी को लाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी नेताओं और निगम अधिकारियों की मिलीभगत… गरीब बच्चों के मिड-डे मील में भी घोटाला: AAP
उन्होंने कहा कि दिल्ली के निगम उपचुनाव के परिणामों ने इस बार दिल्ली की जनता के मन के बारे में बताया है। दिल्ली की जनता ने एडवांस में बताया दिया कि निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिलेगी। उप चुनावों को प्री पोल सर्वे मानते हुए विश्वास से कह सकते हैं कि आगामी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलेगी। दूसरी पार्टियों के लोगों के अधिक से अधिक जुड़ने और मेहनत से निश्चित ही निगम के अंदर हम झाड़ू चला पाएंगे।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों के नाम
भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के जिला मंत्री अनुज सिंह, एबीवीपी से आनंद सिंह, बीजेपी पूर्वांजल मोर्चा के प्रचार मंत्री बलिंदर सहानी, आरडब्ल्यूए प्रधान जयराम, राजीव सिंह, भरत कुमार, विनय डबास, सैमसन, पुरोहित, रोहन कौशिक, अंशुर, प्रवेश, प्रकाश कुमार, शंकर कुमार, आकाश कुमार, रतन, नवल किशोर, विजय, कुलदीप, हर्ष, चंदन सिंह, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, विकास कुमार, सुनील कुमार और चिराग शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।